-
☰
हरियाणा: अटेली-कनीना क्षेत्र को बड़ी सौगात 24 करोड़ की रिचार्ज लाइन शुरू, दो और योजनाएं जल्द पूरी
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: सिंचाई विभाग ने अटेली कनीना क्षेत्र के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के पिछले कार्यकाल में तीन महत्वपूर्ण योजनाएं स्वीकृत की थी जिसमें से एक योजना नारनौल ब्रांच मुख्य नहर से भालखी गाँव से प्रारंभ होकर यह रिचार्ज लायन गाँव राता कलां के पास कृष्णावती नदी में पानी डालने के लिए बनाया गया है।
विस्तार
हरियाणा: सिंचाई विभाग ने अटेली कनीना क्षेत्र के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के पिछले कार्यकाल में तीन महत्वपूर्ण योजनाएं स्वीकृत की थी जिसमें से एक योजना नारनौल ब्रांच मुख्य नहर से भालखी गाँव से प्रारंभ होकर यह रिचार्ज लायन गाँव राता कलां के पास कृष्णावती नदी में पानी डालने के लिए बनाया गया है। यह तीनों योजनाएं तत्कालीन विधायक अटेली की सिफ़ारिश पर तत्कालीन सिंचाई मंत्री डॉक्टर अभय सिंह यादव के कार्यकाल में स्वीकृत की गई थी। आज प्रारंभ हुई इस योजना पर लगभग 24 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं तथा 12 किलोमीटर लंबी यह पाइप लाइन 6 फ़ुट चौड़ाई के साथ डाली गयी है जिसमें 50 क्यूसेक पानी के प्रवाह की क्षमता है। इस पाइप लाइन के प्रारंभ होने के अवसर पर पूर्व विधायक सीता राम यादव एवं पूर्व सिंचाई मंत्री डाक्टर अभयसिंह यादव मौक़े पर देखने के लिए पहुँचे । इस पाइप लाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाले पानी को देखकर आसपास के ग्राम वासियों में ख़ुशी है। उपस्थित ग्रामवासियों ने कहा कि इस पाइप लाइन के माध्यम से आने वाले इस पानी से समस्त क्षेत्र की जल व्यवस्था सुधरेगी तथा भूजल स्तर में आमूलचूल सुधार होगा। जब अन्य दो रिचार्ज योजनाएं जो कृष्णावती नदी को रिचार्ज करने से ही संबंधित है और इसी योजना के साथ मंज़ूर किये गयी थी उन दोनों के पूरे होने के उपरांत यह समस्त क्षेत्र पानी से लबालब हो जाएगी ।दूसरी स्कीम सुरजनवास खेड़ा गाँव से मानपुर के पास कृष्णावती नदी में पानी लाने के लिए बनायी गई है और वह भी लगभग पूरी हो चुकी है। 30 करोड़ रुपया से ज़्यादा की लागत से बनने वाली यह दूसरी लाइन अगले कुछ महीनों में प्रारंभ कर दी जाएगी। गढ़ी महासर के पास ही कृष्णावती नदी के फ़ालतू पानी को बाईपास करके राता कलां के पास डालने का काम लगभग पूरा होने को है। इस मौक़े पर डाक्टर यादव ने कहा कि यह दोनों लाइनें पूरी होने के उपरांत सम्पूर्ण कृष्णावती नदी के रिचार्ज का काम पूरा हो जाएगा तथा इसके अतिरिक्त महेंद्रगढ़ ज़िले की दोनों महत्त्वपूर्ण नदियों को पूरी तरह रिचार्ज करने का काम भी पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही पूरे महेंद्रगढ़ ज़िले की एक सुरक्षित जल व्यवस्था कर दी गई है जिसे हर साल बरसात की ऋतुओं में प्राप्त होने वाले फ़ालतू पानी से इस ज़िले की पानी की समस्या काफ़ी हद तक हल हो रही है । उन्होंने इन तीनों महत्वपूर्ण योजनाओं की मंज़ूरी के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद किया कि उन्होंने लगभग 55 करोड़ रुपया की यह तीन योजनाएं स्वीकृत की। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की भी प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद भी किया जो पिछले कुछ सालों में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कड़ी मेहनत से जल व्यवस्था में अमूल चूल सुधार हुआ है।