Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: पी.ओ. स्टाफ की बड़ी सफलता: लूट व शस्त्र अधिनियम के मामले में बेल जम्पर बठिंडा से काबू

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Darshan Singh , Date: 28/10/2025 03:39:22 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Darshan Singh ,
  • Date:
  • 28/10/2025 03:39:22 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों/बेल जम्परों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पी.ओ.स्टाफ ने साइबर सेल की सहायता से लूट,

विस्तार

हरियाणा: डबवाली पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों/बेल जम्परों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पी.ओ.स्टाफ ने साइबर सेल की सहायता से लूट, डकैती व शस्त्र अधिनियम के 02 साल पुराने मामले में बेल जम्पर को बठिंडा पंजाब से काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पी.ओ.स्टाफ इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एक बेल जम्पर को काबू किया गया है। 

काबू किए गए बेल जम्पर की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र मग्घर सिंह निवासी मलोट श्री मुक्तसर साहिब पंजाब के रूप में हुई है । आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ जस्सा इससे पहले अदालत से अभियोग न. 39/2023 धारा 398,401 भा.द. स. व 25(1)(a) शस्त्र अधिनियम में बेल जम्पर घोषित था । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।