-
☰
मध्य प्रदेश: दमोह में भगवती मानव कल्याण संगठन की बड़ी कार्रवाई, 40 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: जिला दमोह से रिपोर्टर धर्मेद्र साहू दमोह तारादेही बड़ी सफलता भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा तेंदूखेड़ा के कार्यकर्ताओं को 40 पेटी अवैध शराब पकड़ी भगवती मानव कल्याण संगठन जिला दमोह के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन के तहत दिनांक 28/10/2025 को समय शाम 5 बजे तारादेही
विस्तार
मध्य प्रदेश: जिला दमोह से रिपोर्टर धर्मेद्र साहू दमोह तारादेही बड़ी सफलता भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा तेंदूखेड़ा के कार्यकर्ताओं को 40 पेटी अवैध शराब पकड़ी भगवती मानव कल्याण संगठन जिला दमोह के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन के तहत दिनांक 28/10/2025 को समय शाम 5 बजे तारादेही थानाअंतर्गत अंतर्गत ग्राम समनापुर के समीप एक पिकप वाहन से 40/ पेटी अवैध शराब पकड़ी गई जिसमें 5पेटी प्लेन और 33 पेटी लाल मसाला वाहन क्रमांक mp20ja 9452 एक आरोपी का नाम आकाश पिता का नाम सरवेश कुमार मेहरा निवासी पाटन जिससे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता ने घेराराबंदी करके पुलिस को सूचना देकर आबकारी एक्ट के तहत 34/2 की कार्यवाही की गई भगवती के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर भगवती संगठन मध्य प्रदेश की मोहन यादव को टोटली मध्य प्रदेश में शराब बंद करना चाहिए यह खुलेआम शराब बिक्रीहीन पर बंद करना चाहिए इसको तत्काल मध्य प्रदेश के मोहन यादव को शराब बंद करना चाहिए भगवती 1000 गांव में शराब बंद कर रही है कितनी कर रही मेहनत कर रही।
दमोह जिले में खुद शराब बिक रही है उसे पर मां संस्कृति धर्मेंद्र सिंह लोधी खुद नहीं करवा रहे बंद शराब और सांसद राहुल सिंह लोधी अपने दमोह जिले में बंद नहीं कर पा रहा है शराब दमोह जिले में शराब बंद नहीं कर रहा है खुलेआम दामू जिले में शराब बिक रही है ऐसी तेंदूखेड़ा क्षेत्र में खुलेआम शराब बिक्री इस तारा दही खुलेआम शराब कर तेजगढ़ में खुलेआम शराब बिक रहिए ईश्वर प्रशासन मध्य प्रदेश मोहन यादव क्यों नहीं कर रहे हैं शराब बंद जिससे महलों के घर गुजर रही है आप देखिए महिला कितनी परेशान है मध्य प्रदेश में शराब के कारण बच्चों के साथ भविष्य के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है ओवैस शराब बंद करिए मध्य प्रदेश के मोहन यादव खुलेआम शराब बिक रही है इतनी कर रही महिला परेशान शराब हर गांव में खुलेआम शराब बिक रही है इन शराब को टोटली बंद की जाए ऐसे तेंदूखेड़ा में खुलेआम शराबी इस बना पुलिस अधिकारी को कारण कर दो मध्य प्रदेश के मोहन यादव से दमोह जिले के कलेक्टर को भी इन शराबों पर कार्यवाही करना चाहिए दमोह जिले की सपा को भी पुलिस अधीक्षक (SP) श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी हैं हमारी भगवती के संगठन के साथ तुम्हारी खड़ी रहती है मीडिया पल्स 24 न्यूज़ धर्मेंद्र साहू ब्यूरो चीफ दमोह।