-
☰
उत्तर प्रदेश: कृष्णा बाल विद्या मंदिर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय विज्ञान मेला संपन्न हुआ
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोमवार को कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मंगूपुरा, मुरादाबाद में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय विज्ञान मेला का समापन आज बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोमवार को कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मंगूपुरा, मुरादाबाद में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय विज्ञान मेला का समापन आज बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान अनुभव सिंह जी(उपाध्यक्ष, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक श्रीमान ओमप्रकाश सिंह जी ने की। मेले का शुभारंभ 25 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के विविध आयामों को प्रदर्शित करने वाले मॉडल एवं प्रयोग प्रस्तुत किए। मेले में पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ भारत, डिजिटल इंडिया, जल संरक्षण, एवं कृषि नवाचार जैसे विषयों पर आधारित परियोजनाएँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। मुख्य अतिथि श्रीमान अनुभव सिंह जी ने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि- “ऐसे मेले हमारे नवयुवकों में अनुसंधान एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं और राष्ट्र के वैज्ञानिक विकास की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” समापन सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न वर्गों में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची इस प्रकार है। कार्यक्रम में श्रीमान डोमेश्वर साहू जी (क्षेत्रीय संगठन मंत्री, पश्चिमी उत्तर प्रदेश), श्रीमान ब्रजमोहन जी (संघ प्रचारक, मुरादाबाद विभाग).श्रीमान हरि बाबू वार्ष्णेय, श्रीमान प्रभात गुप्ता जी, हेमेंद्र सिंह अमन शर्मा अस्मित चौधरी निशांत धारीवाल आदि गणमान्य बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सोमगिरि जी द्वारा किया गया तथा विद्यालय के निदेशक महोदय जी ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित महानुभावों द्वारा वैश्विक कल्याण की भावना से कल्याण मंत्र का वाचन किया गया।
मध्य प्रदेश: दमोह में भगवती मानव कल्याण संगठन की बड़ी कार्रवाई, 40 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई
उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनाव से पूर्व सोनभद्र मे 15 थानों के 41 अपराधी हुए 6 महीने के लिए जिलाबदर
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा में भीषण सड़क हादसा ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल
हरियाणा: पी.ओ. स्टाफ की बड़ी सफलता: लूट व शस्त्र अधिनियम के मामले में बेल जम्पर बठिंडा से काबू