-
☰
उत्तर प्रदेश: गंगा में डूबने से दो किशोरों की हुई मौत, एक की तलाश जारी
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: विंध्याचल थाना क्षेत्र के निफरा गांव में सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: विंध्याचल थाना क्षेत्र के निफरा गांव में सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। रामवनती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने वाले चार किशोर परीक्षा देने के बाद एक युवक के साथ निफरा गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान अचानक पांचों गहरे पानी में डूबने लगे। घटना की जानकारी होते ही मौके पर मौजूद स्थानीय शारदा प्रताप माझी ने अपनी जान की बाजी लगाकर साहसिक कार्य किया। माझी ने गंगा में कूदकर एक युवक और दो किशोरों की जान बचाई, लेकिन दो किशोर गंगा की धारा में बह गए, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। माझी ने बताया कि अगर वे दोनों भी नजर आ जाते, तो उन्हें भी बचा लिया जाता। अनुराग सरोज (कक्षा 9) अपने परिवार में दो बहनों और दो भाइयों में तीसरे नंबर पर था। ओम पाण्डेय (कक्षा 10) अपने परिवार में सबसे बड़ा था और अपने छोटे भाई सोम पाण्डेय को बचाने के प्रयास में खुद डूब गया। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर गुलाबचंद, सीओ नगर विवेक जावला, और थाना प्रभारी विंध्याचल वेद प्रकाश पाण्डेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं एसडीआरएफ टीम प्रभारी हिमांशु सोनवानी अपनी टीम के साथ गंगा में खोजबीन का कार्य कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मदद से अब तक अनुराग सरोज का शव बरामद हो गया है, जबकि एक किशोर की तलाश जारी है।
मध्य प्रदेश: दमोह में भगवती मानव कल्याण संगठन की बड़ी कार्रवाई, 40 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई
उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनाव से पूर्व सोनभद्र मे 15 थानों के 41 अपराधी हुए 6 महीने के लिए जिलाबदर
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा में भीषण सड़क हादसा ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल
हरियाणा: पी.ओ. स्टाफ की बड़ी सफलता: लूट व शस्त्र अधिनियम के मामले में बेल जम्पर बठिंडा से काबू