-
☰
उत्तर प्रदेश: सिरिया सहजपुर स्कूल का औचक निरीक्षण कर बच्चों को कक्षाओं में वापस लाया गया
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अरविंद कुमार ने आज ग्राम सिमरिया सहजपुर स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, स्वच्छता व्यवस्था तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति का अवलोकन किया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अरविंद कुमार ने आज ग्राम सिमरिया सहजपुर स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, स्वच्छता व्यवस्था तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति का अवलोकन किया। अपर जिलाधिकारी ने विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर तुरन्त ही ग्राम प्रधान , प्रधानाचार्य के साथ गाँव का भ्रमण कर अभिभावकों से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। साथ ही ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं, जिसके अंतर्गत निशुल्क शिक्षा , निशुल्क पुस्तके और ड्रेस की जानकारी दी ।इस दौरान दो दर्जन से अधिक बच्चे जो काम का बहाना करके घर पर थे उनकी उंगली पकड़कर उन्हें स्वयं विद्यालय लेकर आये और कक्षाओं में बैठाया । ग्रामवासी अपर जिलाधिकारी की इस पहल पर उत्साहित दिखे। श्री अरविंद ने विद्यार्थियों का मौखिक और लिखत दोनों ही रूप से परीक्षा ली।
मध्य प्रदेश: दमोह में भगवती मानव कल्याण संगठन की बड़ी कार्रवाई, 40 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई
उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनाव से पूर्व सोनभद्र मे 15 थानों के 41 अपराधी हुए 6 महीने के लिए जिलाबदर
मध्य प्रदेश: तेंदूखेड़ा में भीषण सड़क हादसा ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल
हरियाणा: पी.ओ. स्टाफ की बड़ी सफलता: लूट व शस्त्र अधिनियम के मामले में बेल जम्पर बठिंडा से काबू