-
☰
हरियाणा: हथीन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
हरियाणा: हथीन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 15 सितंबर 2023 शुक्रवार को ई० अधिगम कार्यक्रम में ई० अधिगम छात्राओं और ई० अधिगम शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
विस्तार
हरियाणा: हथीन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 15 सितंबर 2023 शुक्रवार को ई० अधिगम कार्यक्रम में ई० अधिगम छात्राओं और ई० अधिगम शिक्षकों को सम्मानित किया गया। C m g g a ई० अधिगम से जुड़े अधिकारी (आश्चय सिंघल) ने स्कूल में प्रवेश करते हुए (शहीद बिजेंन्द्र रावत) को फूल माला पहनाई और उन्हें नमन किया, फिर वहीं विद्यालय में बनी (मां सरस्वती) की प्रतिमा पर भी जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया फिर स्कूल का निरीक्षण किया उसके बाद में कार्यक्रम मंच स्थान पर पहुंचे फिर उनका भव्य स्वागत किया और (मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट की) आश्चय सिंघल बहीन स्कूल को (जिला स्तर पर प्रथम) आने पर अध्यापकों और छात्राओं को सम्मानित किया जिले में प्रथम आने पर मास्टर जगतराज को सम्मानित किया। सवरजीत को दूसरे स्थान पर आने पर सम्मानित किया। आश्चय साहब ने स्कूल की (पूरी पूरी प्रशंसा) की स्कूल के शिवकुमार गुप्ता प्रिंसिपल ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट पेश की इस कार्यक्रम में 30 अध्यापकों और 125 छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में सरपंच विक्रम सिंह रावत बहीन, भुपराम ग्राम पंचायत मेंबर, बाबू सोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सतवीर, भगत सिंह, प्रिंसिपल विवेक कौशिक, अंजली गुप्ता, नरेंन्द्र, औरंगाबाद की प्रिंसिपल रंजना गुप्ता और CRC बहीन के सभी अध्यापक हेडमास्टर उपस्थित रहे। अंत में प्रिंसिपल शिवकुमार गुप्ता जी ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन जगत राज ने किया।
उत्तर प्रदेश: नायब तहसीलदार ने किया नगरीय पीएम आवास योजना का सत्यापन
राजस्थान: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालारड़ा में साइकिल वितरण समारोह आयोजित
उत्तर प्रदेश: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सोनभद्र पहुंची 1.85 लाख कॉपियां, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
उत्तर प्रदेश: कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा सम्पन्न