Contact for Advertisement 9650503773


महेंद्रगढ़ में जय श्रीराम चेरीटेबल ट्रस्ट रात्ता द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह

जय श्रीराम चेरीटेबल ट्रस्ट रात्ता सम्मान समारोह

जय श्रीराम चेरीटेबल ट्रस्ट रात्ता सम्मान समारोह - Photo by : NCR Samachar

हरियाणा ,महेंद्रगढ़   Published by: Satish , Date: 09/11/2022 01:58:10 pm Share:
  • हरियाणा ,महेंद्रगढ़
  • Published by: Satish ,
  • Date:
  • 09/11/2022 01:58:10 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा महेंद्रगढ़ में बीते दिन 8 नवंबर 2022 मंगलवार को रात्ता गांव के हनुमान मंदिर पर जय श्रीराम चेरीटेबल ट्रस्ट रात्ता द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर व उनकी धर्मपत्नी डॉ ज्योति आभीर व प्रो. सुनीता व सत्यवीर भगत पटीकरा उपस्थित रहे।

विस्तार

हरियाणा महेंद्रगढ़ में बीते दिन 8 नवंबर 2022 मंगलवार को रात्ता गांव के हनुमान मंदिर पर जय श्रीराम चेरीटेबल ट्रस्ट रात्ता द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर व उनकी धर्मपत्नी डॉ ज्योति आभीर व प्रो. सुनीता व सत्यवीर भगत पटीकरा उपस्थित रहे। आपको बता दें कि, जय श्रीराम चेरीटेबल ट्रस्ट रात्ता द्वारा पिछले डेढ महीने से सत्यवीर भगत पटीकरा के मार्गदर्शन व आर्शीवाद से गऊ माता के लिये पीडाहरण संजीवनी दवा तैयार कर गऊपालकों को नि:शुल्क दवा वितरण कर रहा है। 

यह दवा गऊ माता में आई हुई भयानक लिम्पी बिमारी के कारण गऊ माता के शरीर पर जो गाठे बन कर फूट जाती है, उस घाव को 24 से 48 घण्टे में पूर्णतः ठीक करने में सक्षम है। इस संजीवनी पीडहरण दवा को अब तक 4128 गऊ माता तक यह दवा पहुंचा चुके है, जिसके फलस्वरूप 3782 गऊ माता पूर्ण रुप से स्वस्थ हो चुकी है। आस पास के राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हिमाचल, दिल्ली व दूरदराज के क्षेत्रो में भी यह दवा पहुंचाई गई है। 

सभी ने इस नि:स्वार्थ सेवा की अति प्रशंसा की है। आदरणीय जिला उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर ने अपने शुभ हाथों से सत्यवीर भगत  पटीकरा को पगडी पहनाकर सम्मानित किया एंव उनके इस नि:स्वार्थ भाव की प्रंशसा की। ट्रस्ट की ओर से सत्यवीर भगत को राम दरबार का समृति चिन्ह भेट किया गया जिला उपायुक्त ने अपने भाषण के दौरान जय श्रीराम चेरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो को सराहा एंव भूरी भूरी प्रंशसा की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया एंव हनुमान जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।