-
☰
IBPS Clerk Mains Exam 2023: आज है आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा, जानें परीक्षा का समय
आज है आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा, - Photo by : Social Media
संक्षेप
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन द्वारा आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा का आयोजन आज यानी 7 अक्तूबर को किया जा रहा है। जो भी अभ्यार्थी आज परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वह घर से निकलने से पूर्व परीक्षा से जुड़े सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जान ले।
विस्तार
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन द्वारा आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा का आयोजन आज यानी 7 अक्तूबर को किया जा रहा है। जो भी अभ्यार्थी आज परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वह घर से निकलने से पूर्व परीक्षा से जुड़े सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जान ले। 15 मिनट पहले करे रिपोर्ट आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा आज सुबह 09:00 बजे से 11.40 बजे तक आयोजित होनी है। रिपोर्टिंग का समय 15 मिनट पूर्व का है। सभी उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग समय खत्म होने के पश्चात किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उम्मीदवार इस बात का विशेष ख्याल अवश्य रखें कि परीक्षा में 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इसलिए सभी प्रश्नों का जवाब बहुत ध्यान के साथ दें। प्रश्नपत्र हिन्दी तथा अंग्रजी भाषा दोनों भाषा में उपब्ध होगा।
उत्तर प्रदेश: नायब तहसीलदार ने किया नगरीय पीएम आवास योजना का सत्यापन
राजस्थान: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालारड़ा में साइकिल वितरण समारोह आयोजित
उत्तर प्रदेश: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सोनभद्र पहुंची 1.85 लाख कॉपियां, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
उत्तर प्रदेश: कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा सम्पन्न