Contact for Advertisement 9650503773


हिमाचल प्रदेश में आगामी होने वाले विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था सम्बधित आवश्यक दिशा-निर्देष दिए
 

कानून व्यवस्था सम्बधित आवश्यक दिशा-निर्देष - Photo by : Ncr Samachar

हिमाचल प्रदेश  Published by: Vipul , Date: 05/09/2022 04:29:54 pm Share:
  • हिमाचल प्रदेश
  • Published by: Vipul ,
  • Date:
  • 05/09/2022 04:29:54 pm
Share:

संक्षेप

हिमाचल प्रदेश में आगामी होने वाले विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था सम्बधित आवश्यक दिशा-निर्देष दिए। अध्यक्ष महोदय ने बीबीएन क्षेत्र के साथ लगते अंतरराज्यीय बोर्डर एरिया में अधिक चौकसी रखने, नाकाबंदी व पैट्रोलिगं बढ़ाने, गैर जमानती वारंटस की शत प्रतिशत तामील, उदघोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित करने हेतू निर्देशित किया। 

विस्तार

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में पुलिस जिला बददी के समस्त पर्यवेक्षक पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, मुख्य लिपिक, प्रभारी सुरक्षा शाखा व अन्य कार्यालय स्टाफ के साथ आयोजित बेठक की अध्यक्षता की गई। इस अवसर पर मोहित चावला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बददी, नरेन्द्र कुमार, अति पुलिस अधीक्षक बददी, साहिल अरोड़ा, उप पुलिस अधीक्षक बददी भी मौजूद रहें। 

पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस जिला में अपराध की स्थिति की समीक्षा की गई तथा हिमाचल प्रदेश में आगामी होने वाले विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था सम्बधित आवश्यक दिशा-निर्देष दिए। अध्यक्ष महोदय ने बीबीएन क्षेत्र के साथ लगते अंतरराज्यीय बोर्डर एरिया में अधिक चौकसी रखने, नाकाबंदी व पैट्रोलिगं बढ़ाने, गैर जमानती वारंटस की शत प्रतिशत तामील, उदघोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित करने हेतू निर्देशित किया। 

तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान शत प्रतिशत आग्नेय शस्त्र सम्बन्धित थाना में जमा करने हेतू लाईसैंस धारको को जागरूक करने बारे निर्देशित किया। इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा BRISP के अन्तर्गत बीबीएनआईए (Industries Association) बददी के पदाधिकारिओं के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की, बैठक में मोहित चावला (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक बददी, अजय चौधरी, वाईस प्रेजिडेंट बीबीएनआईए बददी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

अध्यक्ष महोदय ने सुझाया कि CISF व IB जैसी संस्थाओं को भी BRISP में शामिल किया जाकर इसका दायरा बढ़ाया जाए ताकि औद्योगिक सुरक्षा को ओर अधिक पुख्ता किया जा सके। इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक द्वारा 29 अगस्त को कैदी को कोर्ट में पेश करने के उपरान्त नालागढ़ कोर्ट परिसर के बाहर हुई गोलीबारी के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा कोर्ट परिसर आदि में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के दृष्टिगत बार एसोसिएशन के पदाधिकारिओं के साथ नालागढ़ में बैठक की गई। 

बार एसोसिएशन के पदाधिकारिओं ने पुलिस महानिदेशक के समक्ष सुरक्षा का मुद्दा उठाया, जिस पर पुलिस महानिदेशक महोदय ने सुरक्षा को लेकर उन्हे आश्वस्त किया गया तथा कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने हेतु पुलिस अधिकारिओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा कल्याणपुर (बददी) में निर्माणाधीन महिला पुलिस थाना भवन का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित एजेन्सी को निर्माण में तेजी लाने व ढेड़ माह के अन्दर-अन्दर निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।