Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के तोड़े मकान 

पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के तोड़े मकान

पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के तोड़े मकान - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: BRIJ KUMAR RATHOUR , Date: 25/11/2022 12:50:32 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: BRIJ KUMAR RATHOUR ,
  • Date:
  • 25/11/2022 12:50:32 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश की तराना पुलिस एवं प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अधिमान्य पत्रकार इंद्रेश सूर्यवंशी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियो के ग्राम सालाखेड़ी स्थित शासकीय भूमि पर बने अवैध मकान को तोड़ दिया गया।

विस्तार

मध्य प्रदेश की तराना पुलिस एवं प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अधिमान्य पत्रकार इंद्रेश सूर्यवंशी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियो के ग्राम सालाखेड़ी स्थित शासकीय भूमि पर बने अवैध मकान को तोड़ दिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एकता जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजाराम आवास्या, तहसीलदार डीके वर्मा, थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल की उपस्थिति में प्रशासनिक अमले द्वारा अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई।
19 नवंबर को नाचन बोर तराना पर उज्जैन निवासी अधिमान्य पत्रकार सुर्यवंशी के साथ लच्छीराम पिता रतनलाल गुर्जर एवं सुनिल पिता भगवानसिह गुर्जर निवासी सालाखेड़ी द्वारा मारपीट कर रुपये छीनने पर तराना पुलिस ने अपराध क्र. 545/2022 धारा 323, 294, 506, 34 एवं 394 में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

अनुविभागीय अधिकारी जायसवाल ने बताया कि ग्राम सालाखेड़ी स्थित सर्वे क्रमांक 296 रकबा 1.08 ग्राम सेवाखाते की भूमि है जिस पर भगवानसिह, लखन व लच्छी राम पिता रतनलाल गुर्जर द्वारा 20*30 पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण किया था, तहसीलदार वर्मा के न्यायालय में प्रचलित प्रकरण क्रमांक 0021/31-18/22-23 में 22.11.22 के जारी आदेश पर कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि ग्राम सालाखेड़ी के कोटवार नारायण पिता पन्ना जाति बागरी को शासन द्वारा दी गई सेवा भूमि पर आरोपी गणों ने अतिक्रमण कर मकान निर्माण कर लिया था जिसे हटाया गया। 

थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि, आरोपी लच्छीराम के विरुद्ध तराना थाने में पत्रकार के साथ मारपीट एवं लूट के अलावा पाँच अपराध पूर्व से न्यायालय में विचाराधीन है आरोपियो द्वारा की गई गुण्डा गर्दी के कारण आमजनता मे बहुत आक्रोश था। ऐसे गुण्डे पर अंकुश लगाने के लिए इनके द्वारा अतिक्रमण में बनाये गये मकान को तोड़ने का फैसला प्रशासन द्वारा लिया गया, जिससे आम लोगों में ऐसी गुण्डा गर्दी करने वालो की दहशत खत्म हो।