Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान में लम्पी त्वचा रोग के दौरान सराहनीय गौसेवा दे रहे कामधेनु सैनिकों को किया सम्मानित

राजस्थान में लम्पी त्वचा रोग के दौरान सराहनीय गौसेवा

राजस्थान में लम्पी त्वचा रोग के दौरान सराहनीय गौसेवा - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: Joga Ram , Date: 27/09/2022 02:25:36 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Joga Ram ,
  • Date:
  • 27/09/2022 02:25:36 pm
Share:

संक्षेप

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कुशालगिरी महाराज ने मोजुदा समय में गौमाता पर चल रही लम्पी स्किन डिजीज नामक बिमारी के दौरान, बाड़मेर क्षेत्र में सराहनीय गौसेवा कर रहे 2100 कामधेनु सेनिकौ एवं गौभक्तों को लम्पी योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

विस्तार

राजस्थान जालोर विश्व स्तरीय गौसिकित्सालय नागोर के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय गौरक्षा समिति, कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कुशालगिरी महाराज ने मोजुदा समय में गौमाता पर चल रही लम्पी स्किन डिजीज नामक बिमारी के दौरान, बाड़मेर क्षेत्र में सराहनीय गौसेवा कर रहे 2100 कामधेनु सेनिकौ एवं गौभक्तों को लम्पी योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष जोगाराम मैन्सन ने बताया कि, कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज द्वारा 11000 गौभक्तों को लम्पी योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश मिडिया प्रभारी बिजाराम रेड्डी ने बताया कि, स्वामी द्वारा गौरक्षार्थ सराहनीय कार्य करने वाले कामधेनु सैनिकों को गौरक्षक की उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा, यही जानकारी, कामधेनु सेना के बाड़मेर जिलाध्यक्ष श्याम सिंह बालावत, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र बोस, जालोर जिलाध्यक्ष खुशपाल सिंह रावणा।