Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: शराबियों पर टूटा कानपुर पुलिस के ऑपरेशन कारोबार का कहर 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Faiz Ahmad , Date: 15/03/2024 02:54:17 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Faiz Ahmad ,
  • Date:
  • 15/03/2024 02:54:17 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कानपुर थाना फ़ज़लगंज ऑपरेशन कारोबार का कहर टूटा गुमटी न. 5 के पियक्कड़ों पर उन्हें खुले में शराब पीना भारी पड़ा। पियक्कड़ों ने कान पकड़ कर माफ़ी माँगी। मगर धारा 34 पुलिस एक्ट की कार्यवाही से नहीं बच पाये।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कानपुर थाना फ़ज़लगंज ऑपरेशन कारोबार का कहर टूटा गुमटी न. 5 के पियक्कड़ों पर उन्हें खुले में शराब पीना भारी पड़ा। पियक्कड़ों ने कान पकड़ कर माफ़ी माँगी। मगर धारा 34 पुलिस एक्ट की कार्यवाही से नहीं बच पाये।

फ़ज़लगंज थाना प्रभारी सुनील सिंह ने मय फोर्स के धावा बोला और 16 लोगों के खिलाफ खुले में नशा करने के आरोप में धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। गुमटी न.-5, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, कालपी रोड शनि देव मन्दिर वाइन शॉप के अगल-बगल व गली-सड़क पर पियक्कड़ों का जमवाड़ा रोज़ लगा रहता था। अब खुले में पीने वाले नज़र नही आयेंगे। बेखौफ़ पियक्कड़ अब दहशत में हैं। 
थाना प्रभारी सुनील सिंह के साथ ई-स्टेट उप निरक्षक लोकेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी दीपक तिवारी ने ऑपरेशन कारोबार की कमान संभाली है।