Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बोल्डर शरीर के ऊपर गिर जाने से मजदुर की मौत 

- Photo by :

  Published by: Anup Kumar , Date: 28/03/2024 02:54:22 pm Share:
  • Published by: Anup Kumar ,
  • Date:
  • 28/03/2024 02:54:22 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिया  पोस्ट एकली निवासी युवक की खनन क्षेत्र में बोल्डर लोड करते समय बोल्डर उसके ऊपर गिर जाने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजमोहन पुत्र धनराज बिंद 38 वर्षीय युवक जो की दैनिक मजदूरी का कार्य खनन क्षेत्र में करता था। आज भी खनन क्षेत्र सोनपुर में बोल्डर लोड करने गया था। जिसके ऊपर बोल्डर गिर जाने से युवक की मौके पर मौत हो गई। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिया  पोस्ट एकली निवासी युवक की खनन क्षेत्र में बोल्डर लोड करते समय बोल्डर उसके ऊपर गिर जाने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजमोहन पुत्र धनराज बिंद 38 वर्षीय युवक जो की दैनिक मजदूरी का कार्य खनन क्षेत्र में करता था। आज भी खनन क्षेत्र सोनपुर में बोल्डर लोड करने गया था। जिसके ऊपर बोल्डर गिर जाने से युवक की मौके पर मौत हो गई। 

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही खनन क्षेत्र में मौत के बाद सन्नाटा पसार गया । वही खनन संचालक के द्वारा घटनास्थल से डेड बॉडी को वहां से हटाकर मृतक के घर पहुंचा दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अहरौरा थाने पर दी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने घर पर पहुंच कर परिवार जनों से शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। 

लेकिन स्थानी प्रशासन ने घटना की जानकारी लेना चाहा तो किसी ने घटनास्थल की जानकारी नहीं दी सूत्रों की माने तो अवैध खनन कर बोल्डर लोडिंग हो रहा था। इसी कारण से घटनास्थल से डेड बॉडी को हटा कर मृतक के घर पहुंचा दिया गया था l 

फिलहार घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दिया गया। मौका मुवायना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा ने घटना का जायजा लिया और मृतक के परिजनों को सरकारी मदद दिलाने का वायदा भी किया। वहीं सूत्रों की माने तो मृतक बृजमोहन की शादी लगभग सन 2000 में चंदा देवी निवासी मदाचक थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर में हुआ था मृतक के 7 बच्चे थे। अर्चना 16 वर्ष, ज्योति 12 वर्ष, अंजू 11 वर्ष, साधना 10 वर्ष, अंशु 8 वर्ष, अमित 3 वर्ष, अमृता लगभग 1.5 वर्ष वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।