-
☰
मध्य प्रदेश: औरछा पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
- Photo by :
संक्षेप
मध्य प्रदेश: आभूषण दुकानों से चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पर्यटन नगरी औरछा सहित जिले में सक्रिय महिला चोर गिरोह को पकड़ने के लिए औरछा थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह की तीन महिलाओं, माया दोहरे, मायादेवी और मिथलेशी, निवासी जालौन, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: आभूषण दुकानों से चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पर्यटन नगरी औरछा सहित जिले में सक्रिय महिला चोर गिरोह को पकड़ने के लिए औरछा थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह की तीन महिलाओं, माया दोहरे, मायादेवी और मिथलेशी, निवासी जालौन, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। 12 फरवरी को फरियादी ब्रिजेश सोनी ने औरछा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। 10 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे तीन महिलाएं उसकी दुकान से 98,000 रुपये के सोने के गहने चोरी कर ले गईं और 7,00,000 रुपये नगद जप्त किया गया। यूपी से आकर एमपी में घटना को अंजाम देती थीं। दुकान ऐसे दुकानों को तीन महिलाएं सिर को ढककर, मुंह आधा छुपाकर, चिन्हित सोने-चांदी की दुकानों पर सामान लेने के बहाने जाती थीं। बड़ी वारदात करती थीं और कीमती आभूषण को छुपा लेती थीं। मुख्य भूमिका थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा, जीएसआई संदीप यादव, प्रधान आरक्षक जयपाल सिंह, प्रधान आरक्षक सुमित यादव, महिला आरक्षक उमा, आरक्षक आनंद यादव, आरक्षक अशोक प्रजापति, महिला आरक्षक ज्योती नरवरिया और साइबर सेल आरक्षक विशाल सोनी की रही। सीसीटीवी कंट्रोल रूम औरछा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Delhi Crime: फ्लैट का ताला तोड़कर 10 मिनट में लाखों की चोरी, CCTV में तीन नकाबपोश बदमाश
Crime Update: सिर पर बोतल फोड़ी, पैर से दबा गला लाश लेकर शहर में घूमे युवक
Delhi Crime: “दिल्ली की दहलीज़ पर अटका जुम्मन पहचान की मुहर का इंतज़ार अब भी जारी
Delhi Crime: नौकरी की तलाश में निकला 20 वर्षीय युवक सुल्तानपुरी में मृत मिल
Maharashtra Accidents News: अंबा घाट में बस गहरी खाई में गिरी, 50 यात्री सुरक्षित, 15 घायल