-
☰
Maharashtra Accidents News: अंबा घाट में बस गहरी खाई में गिरी, 50 यात्री सुरक्षित, 15 घायल
- Photo by : Social media
संक्षेप
महाराष्ट्र: एक्सीडेंट की आए दिन खबर सामने आती है।
विस्तार
महाराष्ट्र: एक्सीडेंट की आए दिन खबर सामने आती है। कभी लोगों की मौत हो जाती है तो कही इंसान मौत के मुँह से भी बाहर निकल आता है। ऐसे ही महाराष्ट्र के अंबा घाट आज सुबह बड़ा हादसा हुआ, जब नेपाल से आए 50 यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार का माहौल था और कई यात्री खाई में फंस गए थे। लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर घायलों को बाहर निकालने में मदद की। हालांकि इस घटना में किसी की जानहानि नहीं हुई है। लेकिन बस में 50 यात्री सवार थे। 5 दिसंबर यानि आज सुबह 5 बजे रत्नागिरी-कोल्हापुर हाइवे के घुमावदार मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर 70 से 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिसमें से आधे से ज्यादा यात्री नेपाल से रत्नागिरी में काम करने के लिए जा रहे थे। खाई में गिरने से बस को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन खुशी की बात ये थी की कोई जनहानि नहीं हुई है। बस में सवार 15 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा दिया गया है। घटना के बाद पुलिस को इसकी सुचना दी गई और बचाव दल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को बस से निकालने का काम शुरू किया, जिसके बाद सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद से ही सबके परिवार वालों को सूचित कर दिया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को खाई से बाहर निकालने के प्रयास अभी भी जारी हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सड़क सुरक्षा और वाहन संचालन पर कड़ाई से निगरानी की जाए। इस हादसे ने एक बार फिर यात्रा करने वालों के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता को उजागर किया है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि घाटी क्षेत्रों में हमेशा सतर्क रहें और सुरक्षित मार्गों का ही चयन करें।
Delhi Crime: मालिक की चुराई कार, सैलरी के बदले मांगी रंगदारी, दिल्ली पुलिस पर उठे कड़वे सवाल
Delhi Suicide news: काम के दबाव में आकर कर्मचारी ने करी आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट
Rajasthan Murder News: महिला मित्र की हत्या कर 30 घंटे तक शव छुपाने वाला आरोपी गिरफ्तार
Bihar Crime: 16 वर्षीय छात्र अंकित कुमार पर हुई फायरिंग, पैर में लगी गोली गंभीर रूप से हुआ घायल
Up Murder News: पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को एनकाउंटर में किया गिरफ्तार, एक घायल