-
☰
Up Murder News: जमीन के विवाद में भाई ने बहन की धारदार हथियार से करी हत्या
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नन्हेड़ा अलियारपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नन्हेड़ा अलियारपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। यहां एक बेटी को अपनी जमीन का हिस्सा मांगना भारी पड़ गया और उसी वजह से उसके ही भाई ने उसके जीवन का अंत कर दिया। घटना की भयावहता और परिवार पर इसके असर ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया है। आइये आपको बताते है की आखिर पूरा मामला क्या है। अलियारपुर गांव में रहने वाली हुकुम देवी के पति की 16 अक्टूबर को मौत हो गई थी। हुकुम देवी का पति भगवान दास सिंचाई विभाग में चपरासी थे। उनकी 2 बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है। दोनों ही ससुराल में रहती हैं। संयोगता पिछले पांच साल से मुरादाबाद के एक हॉस्पिटल में नर्स थी और वहीं एक युवक के साथ लिव-इन में रहती थी। पिता की मौत के बाद संयोगता गांव लौट आई और जमीन में हिस्सेदारी मांगने लगी। इस बात से उसका भाई श्योराज काफी गुस्से में था। सोमवार लगभग 11 बजे घर में सिर्फ संयोगता, श्योराज और उनकी मां थे। श्योराज की पत्नी और बच्चे खेत पर गए थे। इसी दौरान जमीन को लेकर फिर से दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई। इसी दौरान मां हुकुम देवी नहाने के लिए बाथरूम गईं। आरोपी श्योराज ने मौका देखकर अपनी बहन संयोगता पर हमला किया। उसने तेजधार हथियार से उसके सिर पर वार किया, जिससे संयोगता की मौके पर ही मौत हो गई। मां जब बाथरूम से बाहर आई तो संयोगता खून से लथपथ पड़ी थी। मां की चीख सुनकर पड़ोस के लोग जमा हो गए। आरोपी भाई खून करने के बाद अपने परिवार के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि भाई द्वारा यह हत्या पूर्व नियोजित नहीं बल्कि गुस्से में की गई थी। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मृतका की मां हुकुम देवी ने अपने बेटे श्योराज के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
Maharashtra Accidents News: अंबा घाट में बस गहरी खाई में गिरी, 50 यात्री सुरक्षित, 15 घायल
Delhi Crime News: आया नगर में ताड़तोड़ फायरिंग, 50 से ज्यादा राउंड चलाकर की हत्या
Rajasthan Murder News: अवैध संबंधों के शक में दोस्त की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime News: नाम पूछते ही बरसा दीं गोलियां, भतीजे के बयान ने जांच में खड़ा किया नया सवाल