-
☰
Bulldog Attacks Innocent Girl: पालतू बुलडॉग के हमले से तीन साल की मासूम की मौत
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के हमले की खबरें सामने आ रही है।
विस्तार
बिहार: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के हमले की खबरें सामने आ रही है। कभी गाय हमला करती नजर आ रही है तो कहीं कुत्ते। हालांकि कुत्तों के हमले आए दिन बढ़ते जा रहे है। ऐसे ही मुजफ्फरपुर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आ रहीं है, जहां एक मासूम एक बार फिर डॉग बाइट का शिकार हो गई। एक पालतू बुलडॉग ने तीन साल की मासूम बच्ची की जान ले ली। कुत्ते ने मासूम के बालों सहित सिर की चमड़ी नोंच डाली। आइये आपको बताते है की आखिर पूरा मामला क्या है। बिहार के मोहजमा गांव में रहने वाली तीन साल की मासूम शिवानी मंगलवार को शिवानी अपने भाई-बहन के साथ गांव में देवी स्थान पर पूजा देखने के लिए जा रही थी। थोड़ी दूरी पर दबंग परिवार का सदस्य कुत्ते को जंजीर में बांधे टहला रहे थे। उसी दौरान युवक के हाथ से कुत्ते के गले में बंधी जंजीर छूट गई और कुत्ते ने तीनों बच्चों पर हमला कर दिया, जिसके बाद दो बच्चे किसी तरह वहां से भाग गए, लेकिन कुत्ते ने शिवानी को जबड़े से पकड़ लिया। 4 साल की मासूम शिवानी को भागने का मौका ही नहीं मिला। बुलडॉग ने उसके बालों सहित सिर की चमड़ी नोंच डाली, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और वहीं बेहोश हो गई। परिवार वालों को जब घटना की खबर मिली तो परिवार के लोग आनन-फानन में उसको हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में शिवानी की मौत हो गई। दबंग परिवार ने 15 दिन पहले ही सोनपुर मेले से एक जोड़ा बुलडॉग कुत्ते खरीदकर लाए थे, जिसमें से हमला करने वाले कुत्ते में से एक बुलडॉग था। शिवानी दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटी थी। पारू थाने के थानेदार चंदन कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति के पालतू कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से जख्मी बच्ची की मौत होने की जानकारी मिली है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक परिजनों ने कोई केस दर्ज नहीं करवाया है।
Maharashtra Accidents News: अंबा घाट में बस गहरी खाई में गिरी, 50 यात्री सुरक्षित, 15 घायल
Delhi Crime News: आया नगर में ताड़तोड़ फायरिंग, 50 से ज्यादा राउंड चलाकर की हत्या
Rajasthan Murder News: अवैध संबंधों के शक में दोस्त की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Up Murder News: जमीन के विवाद में भाई ने बहन की धारदार हथियार से करी हत्या
Delhi Crime News: नाम पूछते ही बरसा दीं गोलियां, भतीजे के बयान ने जांच में खड़ा किया नया सवाल