-
☰
मध्य प्रदेश: रानी अवंती बाई स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों को साइबर सुरक्षा और जागरूकता का प्रशिक्षण
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: इस मौके पर गोटेगांव थाना से S.I मैडम द्वारा मुस्कान अभियान के अन्तर्गत छात्राओं को जानकारी दी गई । जिसमें साइबर अपराध रोकने के उद्देश्य से बच्चों को विभिन्न अपराधों के बा
विस्तार
मध्य प्रदेश: इस मौके पर गोटेगांव थाना से S.I मैडम द्वारा मुस्कान अभियान के अन्तर्गत छात्राओं को जानकारी दी गई । जिसमें साइबर अपराध रोकने के उद्देश्य से बच्चों को विभिन्न अपराधों के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें इन अपराधों से सुरक्षित रहने के तरीके बताए गए। एस आई मैडम ने स्कूली बच्चों को साइबर अपराध के बारे में जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई । साथ ही यह भी बताया कि छात्राएं अपने बैंक खाते को या ओटीपी को किसी भी अन्य व्यक्ति से कभी भी कोई जानकारी साझा ना करें। ना ही किसी अन्य सोशल मीडिया पर अनजान मोबाइल लिंक को स्वीकार करें। अगर किसी व्यक्ति का कोई नुकसान हुआ है तो उसे तुरंत 72 घंटे के अंदर जिला मुख्यालय क्राइम ब्रांच नरसिंहपुर में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर पुलिस को बताएं या फिर स्थानीय पुलिस को बताएं। उन्होंने कहा कि छात्राएं सदैव यातायात नियमों का पालन करे। किसी भी अपराध की घटना होने पर वह पुलिस को सूचित करें या पुलिस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सीमा भट्ट , राम प्रसाद चक्रवर्ती ,मनीषा जैन एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहनीय उपस्थिति रही। समारोह उपरांत समस्त छात्राओं को स्वल्पाहार एवं श्रेष्ठ पात्रता प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।