-
☰
मध्य प्रदेश: शासकीय विद्यालय श्रीनगर में बाल दिवस पर ‘तेजस्वी विक्रम बाल मेला’ का आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: आज दिनांक 14/11/2025 बाल दिवस के उपलक्ष में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर में तेजस्वी विक्रम बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने व्यंजन स्टाल लगाए गए।
विस्तार
मध्य प्रदेश: आज दिनांक 14/11/2025 बाल दिवस के उपलक्ष में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर में तेजस्वी विक्रम बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने व्यंजन स्टाल लगाए गए। विद्यार्थियों ने अपने आइडिया को शक रूप देने के लिए विद्यालय स्तर पर खान-पांच से संबंधित स्टॉल लगाकर अपने व्यंजन बेच जिसमें साल परिवार के सभी शिक्षकों एवं आगंतुकों ने विद्यालय का उत्साहवर्दन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन से किया गया। पूजन अर्चन के उपरांत उपस्थित सामान्य आगंतुकों ने विद्यार्थियों को व्यवसाय में सफल होने के महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए साथ ही साला परिवार से संस्था प्राचार्य टी आर चौधरी एवं शिक्षक जितेंद्र सिंह ने सभी विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में आत्मनिर्भर बनने हेतु अपने व्यावसायिक कौशल का विकास करना अनिवार्य है तेजस्वी कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय अपना कौशल विकास संभव कर सकते हैं।