-
☰
मध्य प्रदेश: सागर वी क्लब ने शिक्षा स्तर के तहत कराई प्रतियोगिता
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
मध्य प्रदेश: सागर वी क्लब गोल्ड के तत्वाधान में रानी दुर्गावती माध्यमिक विद्यालय न्यू कैंट स्कूल्स में मिडिल क्लासेस 9वीं 10वीं की छात्राओं का सामान्य ज्ञान व ड्राइंग कंपटीशन प्रतियोगिता स्कूल की प्राचार्य गीताबेन, मीनाक्षी छाबड़ा, रेशमा व शिक्षक वीरेंद्र कैलासिया, रोहित पवैया के निर्देशन में कराई गई।
विस्तार
मध्य प्रदेश: सागर वी क्लब गोल्ड के तत्वाधान में रानी दुर्गावती माध्यमिक विद्यालय न्यू कैंट स्कूल्स में मिडिल क्लासेस 9वीं 10वीं की छात्राओं का सामान्य ज्ञान व ड्राइंग कंपटीशन प्रतियोगिता स्कूल की प्राचार्य गीताबेन, मीनाक्षी छाबड़ा, रेशमा व शिक्षक वीरेंद्र कैलासिया, रोहित पवैया के निर्देशन में कराई गई। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वालों वाले छात्राओं को व प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्राओं को वी क्लब अध्यक्ष रुक्मणी केसरवानी ने बताया कि, सदस्यों द्वारा परितोषित वितरण किया गया। क्लब की अध्यक्ष रुक्मणी केसरवानी रिचा केसरवानी, पूजा, देवांश, प्राचार्य गीता बेन, मीनाक्षी छाबड़ा, रेशमा, वीरेंद्र, रोहित आदि उपस्थित रहीं।
उत्तर प्रदेश: नायब तहसीलदार ने किया नगरीय पीएम आवास योजना का सत्यापन
राजस्थान: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालारड़ा में साइकिल वितरण समारोह आयोजित
उत्तर प्रदेश: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सोनभद्र पहुंची 1.85 लाख कॉपियां, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
उत्तर प्रदेश: कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा सम्पन्न