-
☰
मध्य प्रदेश: सागर वी क्लब ने शिक्षा स्तर के तहत कराई प्रतियोगिता
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
मध्य प्रदेश: सागर वी क्लब गोल्ड के तत्वाधान में रानी दुर्गावती माध्यमिक विद्यालय न्यू कैंट स्कूल्स में मिडिल क्लासेस 9वीं 10वीं की छात्राओं का सामान्य ज्ञान व ड्राइंग कंपटीशन प्रतियोगिता स्कूल की प्राचार्य गीताबेन, मीनाक्षी छाबड़ा, रेशमा व शिक्षक वीरेंद्र कैलासिया, रोहित पवैया के निर्देशन में कराई गई।
विस्तार
मध्य प्रदेश: सागर वी क्लब गोल्ड के तत्वाधान में रानी दुर्गावती माध्यमिक विद्यालय न्यू कैंट स्कूल्स में मिडिल क्लासेस 9वीं 10वीं की छात्राओं का सामान्य ज्ञान व ड्राइंग कंपटीशन प्रतियोगिता स्कूल की प्राचार्य गीताबेन, मीनाक्षी छाबड़ा, रेशमा व शिक्षक वीरेंद्र कैलासिया, रोहित पवैया के निर्देशन में कराई गई। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वालों वाले छात्राओं को व प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्राओं को वी क्लब अध्यक्ष रुक्मणी केसरवानी ने बताया कि, सदस्यों द्वारा परितोषित वितरण किया गया। क्लब की अध्यक्ष रुक्मणी केसरवानी रिचा केसरवानी, पूजा, देवांश, प्राचार्य गीता बेन, मीनाक्षी छाबड़ा, रेशमा, वीरेंद्र, रोहित आदि उपस्थित रहीं।
गुजरात: वडोदरा में जुए के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गिरफ्तार, ₹2.66 लाख जब्त
उत्तर प्रदेश: सचिवों का ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के खिलाफ जोरदार धरना
राजस्थान: पुलिस थाना किश्चयनगंज अजमेर को मिली बड़ी सफलता
उत्तर प्रदेश: छात्रा को टक्कर मार भागा शराब तस्कर, 50 लीटर कच्ची शराब सड़क पर बही
झारखण्ड: कुख्यात अपराधी उत्तम यादव मुठभेड़ में ढेर, पुलिस को बड़ी सफलता