Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: गाडरवारा में 69वीं राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता दूसरे दिन जारी

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Arun Shrivastava , Date: 15/11/2025 01:41:42 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 15/11/2025 01:41:42 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 19 वर्षीय बालक- बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता रूद्र मैदान गाडरवारा में हो रहा है। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 19 वर्षीय बालक- बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता रूद्र मैदान गाडरवारा में हो रहा है। पांच दिवसीय राष्ट्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों को मैच जिताये। मेचों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और नागरिक मौजूद थे। पहले दिन 13 नवंबर को खेले गए मेचों के बालक वर्ग मे जम्मू कश्मीर ने उड़ीसा को 3-2, उत्तर प्रदेश ने मणिपुर, गुजरात ने पश्चिम बंगाल, सीबीएसई ने चंडीगढ़, राजस्थान ने आईपीएससी, केरल ने बिहार, तमिलनाडु ने बिहार, विद्या भारती ने नवोदय विद्यालय समिती को 3-0 से हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के खेले गए मैचों में तमिलनाडु ने उड़ीसा, कर्नाटक ने असम, हरियाणा ने मणिपुर, पश्चिम बंगाल ने केरल, विद्या भारती ने झारखण्ड को 3-0 से एवं चंडीगढ़ ने जम्मू कश्मीर, नवोदय विद्यालय ने बिहार, आंध्रप्रदेश ने मप्र को 3-1 से हराया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग के मेचों में हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 3-1 एवं जम्मू कश्मीर ने असम, गुजरात ने लद्दाख, सीबीएसई ने तेलंगाना, राजस्थान ने छत्तीसगढ़, केरला ने कर्नाटक, लक्षदीप ने नवोदय विद्यालय को 3-0 से हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के मेचों मे तमिलनाडु ने सीबीएसई को 3-1 एवं कर्नाटक ने हिमाचल प्रदेश, हरियाणा ने आईपीएससी, केरल ने छत्तीसगढ़ एवं गुजरात ने जम्मू कश्मीर को 3-0 से हराया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रात तक मैच जारी रहे। उल्लेखनीय हैं कि टीमों को बालक/ बालिका वर्ग मे अलग- अलग 8 पूलों में बांटा गया है। अभी लीग मैच खेले जा रहे हैं, उसके बाद नाक आउट राउंड शुरू होगा। प्रतियोगिता स्थल पर चिकित्सा विभाग, नपा, पुलिस विभाग की टीम भी काफ़ी सक्रियता से कार्य कर रही है।