Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: 69वीं राष्ट्रीय शालेय व्हलीबॉल प्रतियोगिता गाडरवारा में जारी, बालक-बलिका टीमों ने दिखाई शानदार खेल क्षमता

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Arun Shrivastava , Date: 17/11/2025 11:28:42 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 17/11/2025 11:28:42 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: देश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री  उदय प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता गाडरवारा के रूद्र मैदान में जारी है। पांच दिवसीय व्हालीबॉल प्र

विस्तार

मध्य प्रदेश: देश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री  उदय प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से 69 वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता गाडरवारा के रूद्र मैदान में जारी है। पांच दिवसीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को 19  वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, खिलाड़ी, युवा, बच्चे और गणमान्य नागरिकों ने लुफ्त उठाते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक वर्ग में खेले गए मैचों में हरियाणा ने बिहार को 3-2, उड़ीसा ने सीआईएसई को 3-2, विद्या भारती ने लक्षद्वीप, आंध्रप्रदेश ने झारखंड, पश्चिम बंगाल ने आईबीएसओ, उत्तराखंड ने चंडीगढ़, मणिपुर ने दादर और नगर हवेली, मध्यप्रदेश ने आईपीएससी को 3-0 से हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में खेले गए मैचों में गुजरात ने चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश ने बिहार, आंध्र प्रदेश ने लद्दाख, तेलंगाना ने विद्याभारती को 3-0 और पश्चिम बंगाल ने छत्तीसगढ़ को 3-1 से हराया। समाचार लिखे जाने तक बालक एवं बालिका वर्ग के मैच जारी रहे।

 उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के दूसरे दिवस के रात्रिकालीन मैचों में बालक वर्ग में तमिलनाडु ने पंजाब, सीबीएसई ने उत्तराखंड, गुजरात ने आईबीएसई, जम्मू कश्मीर ने सीआई एससीई, दिल्ली ने नवोदय विद्यालय, असम ने उड़ीसा, राजस्थान ने मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर ने महाराष्ट्र, चंडीगढ़ ने तेलंगाना, पश्चिम बंगाल ने लद्दाख, छत्तीसगढ़ ने आईपीएसई, महाराष्ट्र ने सीआईएसई को 3-0 से, हिमाचल प्रदेश ने मणिपुर को 3-1 एवं केरल ने हरियाणा को 3-2 से हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के द्वितीय दिन के रात्रि मैचों में हरियाणा ने आईबीएसओ, जम्मू कश्मीर ने सीआईएससीई, कर्नाटक ने उत्तराखंड, सीबीएसई ने उड़ीसा, मध्य प्रदेश ने लद्दाख, तेलंगाना ने झारखंड को 3-0 और केरल ने राजस्थान को 3-2 से हराया। 

इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन नपा अध्यक्ष  शिवाकांत मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके अलावा तेंदूखेड़ा नगर परिषद अध्यक्ष  विष्णु शर्मा,  वीरेंद्र फौजदार,  मिनेन्द्र डागा, डॉ. योगेश कौरव, अशोक मौलासरिया,  हरिप्रताप ममार, साहित्यकार   कुशलेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना पटेल, सरोज पटैल, आनंद दुबे, अशोक भार्गव,  राजीव अग्रवाल,  सतीश कौरव,  नरेन्द्र राय, मूरत पटैल,  आदित्य शर्मा,  कपिल घारू,  अनूप शर्मा, रोहित पगारे, मधुसूदन पटैल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। व्यवस्थाओं में लगे अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा है।