-
☰
एकल अभियान अंचल सतना मंच मैहर की मासिक बैठक महाकाल विद्यालय में संपन्न हुई
मासिक बैठक महाकाल विद्यालय में संपन्न हुई - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
अभियान अंचल सतना मंच मैहर की मासिक बैठक महाकाल विद्यालय ने संपन्न की गई जिस में समिति से उपस्थित शशांक श्रीवास्तव सेवा वृत्ति ग्राम स्वराज मंच-सीमा पटेल संच प्रमुख रितु प्रजापति ग्रामीण क्षेत्र के आचार्य उपस्थित रहे
विस्तार
मध्य प्रदेश मैहर एकल अभियान अंचल सतना मंच मैहर की मासिक बैठक महाकाल विद्यालय ने संपन्न की गई जिस में समिति से उपस्थित शशांक श्रीवास्तव सेवा वृत्ति ग्राम स्वराज मंच-सीमा पटेल संच प्रमुख रितु प्रजापति ग्रामीण क्षेत्र के आचार्य उपस्थित रहे जिसने आचार्यों को पंचमुखी शिक्षा के बारे में बताया गया एवं ब्लैक बोर्ड कॉपी आचार्य डायरी मार्गदर्शिका सामग्री वृत्त वितरित की गई एवं एकल के काम को कैसे गति प्रदान करें यह चर्चा की गई।