-
☰
Ladli Bahna Yojana: नगर पालिका सीएमओ ने आज अपने 15 बार्डो में लाडली बहना के प्रमाण पत्र घर-घर पहुंचाने के लिए लगाई ड्यूटी
नगर पालिका सीएमओ ने आज अपने 15 बार्डो में लाडली बहना के प्रमाण पत्र घर-घर पहुंचाने के लिए लगाई ड्यूटी - Photo by : ncr samachar
विस्तार
पोरसा, नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 6022 लाडली बहना योजना के भरे गए ,जिनमें 8 फार्म आयकर दाता होने के कारण रिजेक्ट किए गए। शेष 6014 प्रमाण पत्र आज सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के आदेश पर अमन कटारे, माधवेंद्र सिंह तोमर, जीशान कुरैशी, संजय वर्मा, इंद्रबीर सिंह ने अपने 15 बर्डो के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर के प्रमाण पत्र देकर नगर पालिका ऑफिस से रवाना किया गया। वार्ड क्रमांक एक में कुम्हेर सिंह, वार्ड क्रमांक 2 में मनोज कुमार, 3 में रामदीन, 4 में देवेश शर्मा, 5 में नरेश जैन, 6 मे राकेश कुमार, सात में जवाहर लाल श्रीवास, 8 में राधारानी बांदिल, नौ में अवधेश राजावत, दस में दिनेश कुमार,11 में शिव कुमार गोस्वामी, बारेह में शिव कुमार सिंह तोमर, 13 में जॉनी बाल्मीक, 14 में बृजकिशोर तिवारी, पंद्रह में साकेत शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी साथ में जाकर घर-घर जाकर लाडली बहना का प्रमाण पत्र देकर हस्ताक्षर लेंगे उम्मीद है कि 7 तारीख से पहले पहले उपरोक्त सभी लाडली बहनों के पास पहुंच जाएंगे।