Contact for Advertisement 9650503773


New Delhi: स्विस बैंक बढ़ा भारतियों का काला धन, 2014 से तीन गुना की गई बढ़ोत्तरी

- Photo by : SOCIAL MEDIA

नई दिल्ली  Published by: Hariom Shukla, Date: 20/06/2025 01:49:31 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Hariom Shukla,
  • Date:
  • 20/06/2025 01:49:31 pm
Share:

संक्षेप

नई दिल्ली: भारत में जब 2014 के चुनाव थे तब वर्तमान भारतीय प्रधानमंत्री ने अपनी रैलियों में कहा था की मै भारत का जमा काला धन वापस भारत में लाऊंगा,इस हिसाब से प्रत्येक भारतीय के कहते में 15 लाख रूपए आ जायेंगे।

विस्तार


नई दिल्ली: भारत में जब 2014 के चुनाव थे तब वर्तमान भारतीय प्रधानमंत्री ने अपनी रैलियों में कहा था की मै भारत का जमा काला धन वापस भारत में लाऊंगा,इस हिसाब से प्रत्येक भारतीय के कहते में 15 लाख रूपए आ जायेंगे। बाद में विपछ ने प्रधानमंत्री के इस बयान को मुद्दा बनाते हुए उनसे ये सवाल करने लगी की 15 लाख रूपये कब आएंगे। 15 लाख तो आये नही उल्टा काला धन पहले से तीन गुना बढ़ गया। स्विट्ज़रलैंड के केंद्रीय बैंक के ताज़ा आंकड़ों से ये खुलासा हुआ है। बैंक के अनुसार 2024 तक भारतियों का जमा धन 37000 हज़ार 600 करोड़ पहुँच गयी है। अगर देश का पैसा ऐसे ही विदेशों में जाता रहा तो देश के आर्थिक हालत पर क्या परिणाम होगा। देश में महगाई लगातार बढ़ रही है,सब्जियों और आटा के दाम आसमान छू रहे हैं सरकार उनको नियंत्रित नहीं कर पा रही है तो काला धन वापस कैसे ला सकती है। 
स्विस बैंक में काले धन को रखने के मामले में ब्रिटेन शीर्ष पर है। 

18/07/2025
25/06/2025
18/06/2025