-
☰
Technology Jio:जिओ का घटिया नेटवर्क थका रहा मोबाइल को,और ठग रहा अपने उपयोगकर्ता को
- Photo by : social media
संक्षेप
तकनीक:नाम बड़े और दर्शन छोटे ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी,अब इसे समझ भी लीजिये। कहने को तो मुकेश अम्बानी देश के सबसे अमीर आदमी हैं और पैसा भी खूब खर्चा करते हैं जैसा की उन्होंने अपने बेटे की शादी में किया था
विस्तार
तकनीक:नाम बड़े और दर्शन छोटे ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी,अब इसे समझ भी लीजिये। कहने को तो मुकेश अम्बानी देश के सबसे अमीर आदमी हैं और पैसा भी खूब खर्चा करते हैं जैसा की उन्होंने अपने बेटे की शादी में किया था पर जब जहाँ पैसे खर्च करने चाहिए वहां पर उनका ध्यान नहीं जाता। मुकेश अम्बानी ने जिस शान से जिओ को लांच किया था,वो शान अब कही खो सी गयी है। जिओ अब अपनी लोकप्रियता खोता चला जा रहा है,क्यों की जिओ की नेटवर्क की समस्या अब दिन ब दिन जटिल होती चली जा रही है। देश के लोगों ने जब जिओ को अपनाने का निर्णय किया था तब जिओ का नेटवर्क बहुत अच्छे से अपनी सेवाएं दे रहा था पर जैसे जैसे जिओ के ग्राहक बढ़ते चले गए वैसे वैसे इस पर भार बढ़ता चला गया पर जिओ पर भार सहने की छमता को नहीं बढ़ाया गया। अब इसका नतीजा ये हुआ कि शाम के वक़्त जिओ का नेटवर्क बिलकुल काम करना बंद कर देता है जिओ के उपयोगकर्ता कोई विडिओ देखना तो दूर एक फोटो भी किसी नहीं भेज सकते। कभी कभी तो ऐसा होता है कि शाम के समय नेटवर्क बिलकुल ही गायब हो जाता है जिस से बात भी नहीं हो पाती है। जब कभी जिओ के ग्राहक सेवा केंद्र को फ़ोन लगाओ तो एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है कि आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है आपके छेत्र में भार अधिक होने से आपको ये असुविधा हो रही है हम जल्द से जल्द इस को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। इस जवाब परेशानी से खिन्न होकर जिओ के ग्राहक अब दूसरे नेटवर्क को अपनाने लगे है। अब प्रश्न उठता है की जिओ के सीईओ क्या इस परेशानी से अवगत नहीं हैं,अगर हैं तो जिओ के नेटवर्क को ठीक करने के लिए अब तक क्या कदम उठाये,और अगर नहीं तब उनको जानकारी की ज़रुरत है।