Contact for Advertisement 9650503773


FOREIGN,AMERICA: ट्रम्प से अलग होने क बाद क्या एलन मस्क बनाने वाले हैं अपनी राजनीतिक पार्टी?X पर लिखा "THE AMERICAN PARTY"

- Photo by : SOCIAL MEDIA

विदेश अमेरिका  Published by: , Date: 07/06/2025 03:48:06 pm Share:
  • विदेश अमेरिका
  • Published by: ,
  • Date:
  • 07/06/2025 03:48:06 pm
Share:

संक्षेप

विदेश अमेरिका: टेस्ला,स्टार लिंक,स्पेस एक्स के मालिक दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलान मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से इस कदर खफा हैं कि वो उनको हर जगह मात देने की कोशिश में लग चुके हैं। दोनों के बीच कहा सुनी अभी तक जारी है। इसी बीच एलन मस्क ने सोशल मीडिया X पोस्ट लिख कर तहलका मचा दिया। उन्होंने X पर लिख कर पूछा कि "क्या अमेरिका में एक नया राजनीतिक दल बनाया जाना चाहिए"

विस्तार

विदेश अमेरिका: टेस्ला,स्टार लिंक,स्पेस एक्स के मालिक दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलान मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से इस कदर खफा हैं कि वो उनको हर जगह मात देने की कोशिश में लग चुके हैं। दोनों के बीच कहा सुनी अभी तक जारी है। इसी बीच एलन मस्क ने सोशल मीडिया X पोस्ट लिख कर तहलका मचा दिया। उन्होंने X पर लिख कर पूछा कि "क्या अमेरिका में एक नया राजनीतिक दल बनाया जाना चाहिए"
इसके जवाब में 80% यूज़र ने इसके समर्थन में अपनी सहमति दर्ज़ कराई। फिलहाल भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है ये कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर एलन मस्क जैसे इंसान ने कुछ कहा है तो कुछ सोच समझ कर ही कहा है। 
इसके पहले भी एलन मास्क ने टविटर जो कि आज X के नाम से जाना जाता है उसको खरीदने के लिए X पर एक पोस्ट डाली थी जिसे बाद में एलन मस्क खरीद लिया था। अब देखने वाली बात है कि एलन मस्क कब तक अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। 

18/07/2025
25/06/2025
18/06/2025