Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: प्रदेश में लोग सरकार के अनेकों योजनाओं से वंचित है 

- Photo by :

  Published by: Vijay Pratap Singh , Date: 28/03/2024 04:51:54 pm Share:
  • Published by: Vijay Pratap Singh ,
  • Date:
  • 28/03/2024 04:51:54 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: योगीआदित्य के संघर्ष के दिनों के साथी कार्यकर्ता रहे स्व राममिलन निषाद के गांव रामपुर दाड़ी में प्रदेश सरकार के अनेकों योजनाओं से लोग वंचित है सड़क का आधा अधूरा निर्माण हो या सोलर लाईट, पाईप लाइन पानी जैसे अनेकों कार्य सरकार का अधूरा  कर के छोड़ गया है। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: योगीआदित्य के संघर्ष के दिनों के साथी कार्यकर्ता रहे स्व राममिलन निषाद के गांव रामपुर दाड़ी में प्रदेश सरकार के अनेकों योजनाओं से लोग वंचित है सड़क का आधा अधूरा निर्माण हो या सोलर लाईट, पाईप लाइन पानी जैसे अनेकों कार्य सरकार का अधूरा  कर के छोड़ गया है। 

निषाद के संघर्ष का फल ना तो परिवार के एक भी सदस्य को मिला और ना ही गांव के लोगों को विकास निषाद भाजपा के लिए 32 सालो तक अपना जीवन समर्पित किए सघर्स किए तत्कालीन मुख्यमंत्री  जब गोरखपुर से सांसद थे तब यह संघर्षशील कार्यकर्ता  योगी आदित्यनाथ  के साथ जेल भी गए योगी आदित्यनाथ की रिहाई ना होने से यह संघर्षशील कार्यकर्ता थाने में ही आत्मदाह करने की कोशिश किए। 

वरिष्ठ भाजपा नेता स्व राममिलन निषाद जी जिनका देहांत 26/06/23 को हो गया था। जिनके घर के सामने का सड़क निर्माण अभी तक नही हो पाया है जब की भाजपा के ही विधायक भी है, विधायक निधि से आधा अधूरा कार्य कर के छोड़ दिया गया है।