Contact for Advertisement 9650503773


सैनी माली कुशवाहा मौर्य शाक्य आदि की 11 सूत्री मांगों को लेकर महापंचायत की तैयारी मांगों को लेकर प्रेस वार्ता
 

महापंचायत की तैयारी मांगों को लेकर प्रेस वार्ता - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान   Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 24/09/2022 06:30:12 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 24/09/2022 06:30:12 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान में 24 सितंबर को सैनी माली कुशवाहा मौर्य शाक्य आदि की 11 सूत्री मांगों को लेकर महापंचायत की तैयारी मांगों को लेकर प्रेस वार्ता आरटीएम होटल कोटपूतली में आरक्षण समिति कार्यकारिणी द्वारा की गई

विस्तार

राजस्थान में 24 सितंबर को सैनी माली कुशवाहा मौर्य शाक्य आदि की 11 सूत्री मांगों को लेकर महापंचायत की तैयारी मांगों को लेकर प्रेस वार्ता आरटीएम होटल कोटपूतली में आरक्षण समिति कार्यकारिणी द्वारा की गई, जिसमें मीडिया पत्रकार इलेक्ट्रिक मीडिया द्वारा आरक्षण बाबत चर्चा की गई वह आरक्षण के संबंध में आगे की रणनीति के बारे में चर्चा हुई तथा कल दिनांक 25 सितंबर 2022 को सिनेमा पंचायत तहसील स्तर पर की जा रही है उक्त महापंचायत सभी पार्टी सभी संगठन संपूर्ण सैनी माली समाज एक जाजम पर संगठित हुए हैं। महापंचायत की तैयारी में प्रचार-प्रसार से दाणी उपली कोठी में एक आमसभा आयोजित की गई। 

जिसमें महापंचायत में 25 सितंबर 2022 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने का आरक्षण बाबत बताया गया वक्त वार्ता में आरक्षण समिति संयोजक हनुमान प्रसाद सैनी, सचिव अशोक सैनी एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष विरदी चंद सैनी, पूर्व चेयरमैन प्रकाश चंद सैनी, पूर्व अध्यक्ष फूलचंद सैनी, पूर्व चेयरमैन महेंद्र कुमार सैनी, पूर्व अध्यक्ष उमराव मिस्त्री, रमेश भगतजी मंडी अध्यक्ष, सैनी सभा अध्यक्ष राकेश सैनी, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष अमर सिंह सैनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राम सिंह सैनी, महात्मा फुले ब्रिगेड, l.b.s.अध्यक्ष कमल सैनी, सचिव योगेश सैनी एडवोकेट, उपाध्यक्ष रोहतास सैनी, मीडिया प्रभारी बिल्लूराम सैनी, रामकुमार सैनी, प्रकाश तोदवाल, कैलाश चंद सैनी, पूरणमल सैनी, महेश कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष राम सिंह सैनी, भवानी सैनी सरूड, सुगन चंद सैनी, कृष्ण कारोडिया, पवन सैनी रणजीत सैनी, महेश सैनी, सुभाष सैनी, ओम प्रकाश सैनी, नाथूराम सैनी, आदि सैकड़ों की समाज बंधुगण उपस्थित रहे।