-
☰
No image found.
मध्य प्रदेश : ब्रोंज मैडल जीतकर रघुनन्दन सिंह ने किया पोरसा का नाम रोशन
- Photo by : soical media
संक्षेप
अजय सिंह तोमर/मध्य प्रदेश : पोरसा के रघुनंदन सिंह उर्फ राहुल पुत्र रामसहाय कुशवाह ग्राम कुडियार ने जवाहर लाल नेहरू कॉलेज भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन क्लासिक बैंच प्रेस चैंपियनशिप में रघुनंदन सिंह 59 सीनियर किलो वर्ग भार में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
" >
अजय सिंह तोमर/मध्य प्रदेश : पोरसा के रघुनंदन सिंह उर्फ राहुल पुत्र रामसहाय कुशवाह ग्राम कुडियार ने जवाहर लाल नेहरू कॉलेज भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन क्लासिक बैंच प्रेस चैंपियनशिप में रघुनंदन सिंह 59 सीनियर किलो वर्ग भार में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
विस्तार
अजय सिंह तोमर/मध्य प्रदेश : पोरसा के रघुनंदन सिंह उर्फ राहुल पुत्र रामसहाय कुशवाह ग्राम कुडियार ने जवाहर लाल नेहरू कॉलेज भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन क्लासिक बैंच प्रेस चैंपियनशिप में रघुनंदन सिंह 59 सीनियर किलो वर्ग भार में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीत कर मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग क्लासिक बैंच प्रेस चैंपियनशिप भोपाल में तीसरा स्थान हासिल किया , रघुनन्दन ने अपनी जीत से जिला मुरैना तथा अपने गांव शहर का नाम रोशन किया , और साथ ही अपनी जीत का श्रेय अपने मुख्य कोच और जिम के दोस्तों को दिया है। इस जीत पर साथियों ने पुष्प हार पहना कर रघुनंदन सिंह का सम्मान किया तथा मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया मिठाई बाटने बालों में राधे सिंह , मुकेश सिसोदिया , महेश जैन , अशीष सिंह , छोटे सिंह , पुस्पेंद्र , सुल्तान पहलवान , दिनेश कटारे , महेंद्र सिंह ,आदि लोगों ने मिठाई बांट कर खुशी का इज़हार किया।
Sarfaraz Khan: हो गया इंटरनेशनल मैच में फ़ैल, 2 बार काम किया 3 पारियो में
शुभमण गिल्ल : भारतीय क्रिकेटर जो भारतीय क्रिकेट को अपने बल्लेबाजी से प्रतिनिधित्व करते है।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया : मैच की ये है सबसे तगड़ी ड्रीम टीम , रातोंरात किस्मत बदलने का मौका
उत्तर प्रदेश: मालथौन फोरलेन हाईवे पर पुलिस ने जुआं खेलते हुए लोगों को पकड़ा