Contact for Advertisement 9650503773


इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया : मैच की ये है सबसे तगड़ी ड्रीम टीम , रातोंरात किस्मत बदलने का मौका 

- Photo by : social media

  Published by: Shobhit Wasal , Date: 19/09/2024 04:45:39 pm Share:
  • Published by: Shobhit Wasal ,
  • Date:
  • 19/09/2024 04:45:39 pm
Share:

संक्षेप

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया : आज पहला मुकाबला 19 सितम्बर को इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला आज 19 सितम्बर को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा। 

विस्तार

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया : 19 सितम्बर को इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला आज 19 सितम्बर को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व मिचैले मार्श करेंगे जबकि इंग्लैंड का कप्तान हैरी ब्रूक रहेंगे , आज तक जब भी वह एक दूसरे के सामने आए है तो 156 मैचों में ऑस्ट्रेलिया 88 मैच जीत चुकी है जबकि 66 इंग्लैंड के पक्ष में रहे। 2 मैच टाई रहे और 1 का कोई परिणाम नहीं निकला। 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 सितंबर को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा , जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहला होगा। 

दोनों टीमों के बीच हाल ही में टी 20 सीरीज़ भी खेली गई थी , जो 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुई। पहला मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत रही और दूसरा मैच इंग्लैंड विजय रहा जबकि तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द होगया। पिछले 5 ODI का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहे।

सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी और सोनी स्पोर्ट्स एचडी टेन 5 चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा , इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव और फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी।