-
☰
उत्तर प्रदेश: मालथौन फोरलेन हाईवे पर पुलिस ने जुआं खेलते हुए लोगों को पकड़ा
उत्तर प्रदेश: मालथौन फोरलेन हाईवे पर पुलिस ने जुआं खेलते हुए लोगों को पकड़ा - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मालथोन फोरलेन हाईवे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 2 लाख 92 हजार 810 की धनराशि जप्त की गई है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मालथोन फोरलेन हाईवे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 2 लाख 92 हजार 810 की धनराशि जप्त की गई है। प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है कि, सागर के अनेक स्थानों पर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर फोरलेन स्थित एक जनप्रतिनिधि के भतीजे के ढाबे पर कार्रवाई की गई एवं पांच करोड़ रुपए से अधिक की राशि को जब्त किया गया। साथ में लाखों रुपए के वाहन भी जब्त किए गए , जो कि यह पूर्णतः निराधार है । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मुखबरी से प्राप्त हुई थी कि, फोरलेन पर खुले में किसी शेड टपरे के नीचे जुआरी जुआ खेल रहे हैं, जिसपर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में जुआरियों से दो लाख 92 हजार 810 की राशि को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि, यह कार्रवाई किसी जनप्रतिनिधि या उनके परिचित के ढाबा पर नहीं की गई है, यह पूर्णतः भ्रामक एवं तथ्यहीन हैं। तथ्य के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश: ओवरलोड वाहनों में तस्करी के मामले के चलते प्रशाशन ने सर्चिंग अभियान किया चालु
Sarfaraz Khan: हो गया इंटरनेशनल मैच में फ़ैल, 2 बार काम किया 3 पारियो में
शुभमण गिल्ल : भारतीय क्रिकेटर जो भारतीय क्रिकेट को अपने बल्लेबाजी से प्रतिनिधित्व करते है।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया : मैच की ये है सबसे तगड़ी ड्रीम टीम , रातोंरात किस्मत बदलने का मौका
मध्य प्रदेश : ब्रोंज मैडल जीतकर रघुनन्दन सिंह ने किया पोरसा का नाम रोशन