-
☰
No image found.
Madhya Pradesh: थाना खुरई शहर पुलिस द्वारा भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति चोरी के आरोपियो को किया गिरफ्तार
थाना खुरई शहर पुलिस द्वारा भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति चोरी के आरोपियो को किया गिरफ्तार - Photo by : ncr samachar
विस्तार
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी खुरई सुमित केरकट्टा के नेतृत्व मे चोरी करने वालो एवं चोरी का सा खरीदने बेचने वाले आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाहियां करने हेतु निर्देशित किया गया था। दौरान भ्रमण मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक व्यक्ति कालाकुर्ता एवं दूसरा नीली सफेद टी सर्ट पहने पूरानी गल्ला मण्डी गेट के पास एक पीतल जैसी मूर्ति लिये खडे है मुखबिर की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ की मदद से पुरानी गल्ला मण्डी गेट के पास उक्त दोनो आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ा उन्होने अपने नाम हमजा हसन पिता लाडले हसन खान उम्र 23 साल निवासी पालिटेक्निक कालेज हाता रुस्तम खान भोपाल एवं तोरन सिंह पथरोल (बाल्मीकि) पिता ऊधम सिंह पथरोल उम्र 42 साल निवासी मकान न. 149 द्वारका नगर भोपाल का होना बताया जिन्हे स्वतंत्र गवाहो के समक्ष चैक किया जो पेपर मे लिपटी हुई एक पीतल धातु की भगवान महावीर स्वामी जैसी मूर्ति होना पायी गई। दोनो आरोपियो से मूर्ति के संबंध मे पूछताछ किया जो कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाने पर उक्त दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर नीय न्यायालय खुरई पेश किया गया। उक्त प्रकरण की कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के मार्ग दर्शन मे उप निरीक्षक गौरव गुप्ता, उप निरीक्षक कविता द्विवेदी, सउनि विनोद पाण्डेय प्र.आर. सुधीर रैकवार, प्र.आर. महिपाल, प्रआर कमलेश पाठक, आर. दिनेश अहिरवार, आर. मंगल यादव आदि थाना पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उत्तर प्रदेश: ओवरलोड वाहनों में तस्करी के मामले के चलते प्रशाशन ने सर्चिंग अभियान किया चालु
Sarfaraz Khan: हो गया इंटरनेशनल मैच में फ़ैल, 2 बार काम किया 3 पारियो में
शुभमण गिल्ल : भारतीय क्रिकेटर जो भारतीय क्रिकेट को अपने बल्लेबाजी से प्रतिनिधित्व करते है।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया : मैच की ये है सबसे तगड़ी ड्रीम टीम , रातोंरात किस्मत बदलने का मौका
मध्य प्रदेश : ब्रोंज मैडल जीतकर रघुनन्दन सिंह ने किया पोरसा का नाम रोशन
उत्तर प्रदेश: मालथौन फोरलेन हाईवे पर पुलिस ने जुआं खेलते हुए लोगों को पकड़ा