-
☰
No image found.
Sarfaraz Khan: हो गया इंटरनेशनल मैच में फ़ैल, 2 बार काम किया 3 पारियो में
- Photo by : social media
संक्षेप
सरफ़राज़ खान: इंडिया vs नूज़ीलैण्ड बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में काफी खराब प्रदर्शन दिखाई दिया है।
विस्तार
सरफ़राज़ खान: इंडिया vs नूज़ीलैण्ड बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में काफी खराब प्रदर्शन दिखाई दिया है। इंडिया vs नूज़ीलैण्ड बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की पहली पारी में काफी खराब प्रदर्शन दिखाई दिया है। जिसमें इस मैच में 11 वा हिस्सा सरफराज खान खाता खोले बिना ही वापस लौटकर आगये। इंडियन प्लेयर शुभमण गिल की जगह सरफ़राज़ खान को लिया था। लेकिन यह देखकर िनिडान टीम को नुक्सान उठाना पड गया। डोमेस्टिक मैच में सरफ़राज़ खान का बेट काफी तेज चला था। सरफ़राज़ खान ने अपने डोमेस्टिक मैच में प्रदर्शन की वजह से टीम इंडियन टीम में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने सबसे जयदा स्कोर 301 प्राप्त किये थे। भारत की टीम में खेलने वाले पहले मैच में 46 रन को प्राप्त किया था। 26 साल के इस लड़ने काफी शोर मचा रखा था। क्रिकेट में अब इसने अपनी जगह भारतीय क्रिकेट टीम में जगा बनाली है। फ़िलहाल के मैचों में इसने अपना प्रदर्शन काफी खराब दिखाया है। लेकिन आने वाले मैचों में इससे काफी जयदा उमीदे रखी जा रही है। मैचों में खराब प्रार्शन के कारण फेंस में काफी नाराज़गी देखि जा रही है।
शुभमण गिल्ल : भारतीय क्रिकेटर जो भारतीय क्रिकेट को अपने बल्लेबाजी से प्रतिनिधित्व करते है।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया : मैच की ये है सबसे तगड़ी ड्रीम टीम , रातोंरात किस्मत बदलने का मौका
मध्य प्रदेश : ब्रोंज मैडल जीतकर रघुनन्दन सिंह ने किया पोरसा का नाम रोशन
उत्तर प्रदेश: मालथौन फोरलेन हाईवे पर पुलिस ने जुआं खेलते हुए लोगों को पकड़ा