-
☰
IPL 2023: मुंबई टीम ने हार से किया IPL का आगाज, बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन बना बड़ी वजह
मुंबई टीम ने हार से किया IPL का आगाज - Photo by : Social Media
विस्तार
IPL 2023 में भी मुंबई की टीम ने IPL की शुरुआत अपनी हार से की है। यह वो टीम है जो पिछले एक दशक से हर सीजन में अपना पहला मैच हार रही है। जबकि, इनमें से पांच सीजन में जीत का खिताब भी अपने नाम किया है, लेकिन बीते 2 सीजन से जीत का खिताब इस टीम से दूर है। इस 2023 के सीजन में भी मुंबई को पहले मैच में RCB के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने मैच की पारी शुरू होने से पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुंबई की टीम ने 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे। इस मैच में खेली गई पारी के जवाब में RCB ने मात्र 16.2 ओवर में ही 172 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस दोनों ने अर्धशतक लगाए। वहीं, मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। विराट और प्लेसिस की बल्लेबाजी के तूफान में उड़ गई मुंबई टीम मुंबई टीम की पुरानी कमजोरी इस सीजन में भी बरकरार वहीं तिलक वर्मा ने 46 गेंद पर 84 रन बनाए। अगर उनके रनों को न गिना जाए तो मुंबई का कुल स्कोर 76 रन ही रह जाएगा। मुंबई के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने 50 गेंदों में मात्र 35 रन ही बनाए। यही मुंबई की हार की सबसे बड़ा कारण साबित हुआ।
मुंबई टीम के सभी खिलाडी अपने पहले मैच में कोहली और फाफ डू प्लेसिस की बल्लेबाजी के तूफान में उड़ गई। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 14.5 ओवर में 148 रन एकत्रित किए। बता दें कि, प्लेसिस 43 गेंद में 73 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली 49 गेंद में 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल 12 रन ही बनाने की आवयश्कता पड़ी।
बीते साल के IPL में सीजन में मुंबई की टीम तालिका में अंतिम स्थान पर थी और इस सीजन में भी इस टीम ने अपना आगाज कुछ ऐसा ही किया है। वर्ष 2022 में मुंबई के सूचि में अंतिम स्थान पर रहने की बड़ा कारण टीम के सीनियर बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन था। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ, मुंबई के सीनियर बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे। इस मैच में मुंबई ने 123 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अर्शद खान और तिलक वर्मा ने शानदार साझेदारी कर टीम का स्कोर 171 रन तक पहुंचाया।
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ
उत्तर प्रदेश: चोपन ने भदोही को 104 रनों से हराया, प्रभात बने मैन ऑफ द मैच
उत्तर प्रदेश: 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर बिहार की जबरदस्त जीत
Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की मुश्किलें बढ़ी, 51/4 पर दिन का खेल खत्म