-
☰
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ
- Photo by : social media
विस्तार
मध्य प्रदेश: समीपवर्ती ग्राम बगासपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम ग्राउंड में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का आयोजन किया जा रहा है, जो 15 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगा। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह बेहद धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि माणिनागेंद्रसिंह फाउंडेशन के सचिव मा. सरदारसिंह पटेल, क्षेत्रीय विधायक महेंद्रनागेश द्वारा पूजा-अर्चना और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के बाद फीता काटकर यूनिटी कप का उद्घाटन किया गया। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उनका उत्साहवर्धन किया ,पहले दिन खेले गए मुकाबले में भीम 11 धूमा और श्रीनगर टीम के बीच मैच हुआ। श्रीनगर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भीम 11 धूमा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 62 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में श्रीनगर टीम ने 4 विकेट से शानदार विजय प्राप्त की। यूनिटी कप में निर्णायक अंपायर की भूमिका सुनील पटेल और सतीश पटेल निभा रहे हैं, जबकि कॉमेंटेटर के रूप में उमेश साहू, प्रेमशंकर पटेल, संदीप पटेल और मनोज साहू का योगदान है। स्कोरिंग की जिम्मेदारी सोनू पटेल, नरेंद्र मेहरा और जितेंद्र ठाकुर द्वारा अदा की जा रही है। 16 जनवरी को टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में जय ज्वाला शहपुरा और उमरिया के बीच सुबह 11 बजे मुकाबला होगा, वहीं दोपहर 2 बजे से सहजपुरा और भेड़ाघाट के बीच मुकाबला होगा। इस उद्घाटन समारोह में क्षत्रिय कुर्मी समाज के अध्यक्ष मुकेश बिलवार, जिला उपाध्यक्ष निधानसिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि पंकज चौकसे, मंडल अध्यक्ष अभिषेक पटेल, दादूराम पटेल, पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार, सरपंच चौ. सुधीर पटेल, राजेश झारिया, रंजीतसिंह परिहार और कई अन्य समाजसेवी, खेलप्रेमी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह टूर्नामेंट क्षेत्र में एकता और समाजिक सौहार्द बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है और स्थानीय युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो रहा है।