-
☰
बिहार: मैनाटांड के खेल ग्राउंड में चला रहा है, प्रीमियर लीग
- Photo by : ncr samachar
संक्षेप
बिहार: मैनाटांड प्रखंड मुख्यालय से सटे हाई स्कूल मैनाटांड के खेल ग्राउंड में चल रहे सात दिवसीय डां अंकित क्लीनिक क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में बेतिया कि टीम ने गोरखपुर को हराकर कप पर कब्जा जमा
विस्तार
बिहार: मैनाटांड प्रखंड मुख्यालय से सटे हाई स्कूल मैनाटांड के खेल ग्राउंड में चल रहे सात दिवसीय डां अंकित क्लीनिक क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में बेतिया कि टीम ने गोरखपुर को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया पहले टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बेतिया टीम के खिलाड़ियों ने 18 ओवर चार गेंद में 92 रंन बनाए वहीं जबाब में लक्ष्य का पीछे करते हुए। गोरखपुर की टीम 18 ओवर एक गेंद पर 77 रंन बनाए और आल आउट हो गई। ऐसे में बेतिया कि टीम को विजेता घोषित कर दिया गया मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डां दिनेश भगत ने विजयी टीम बेतिया,उप विजयी टीम गोरखपुर मैन ऑफ द मैच राकेश कुमार बेतिया मैन ऑफ द सीरीज आदित्य पांडेय गोरखपुर सहित बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया उन्होंने कहा कि खेल से भाई चारा एवं सौहार्द बढता है वहीं खेल से एक दुसरे को नजदीक से जानने पहचानने का मौका मिलता है। शिक्षा के साथ साथ खेल भी जरूरी है खेल से शारिरिक तथा बौद्धिक विकास भी होता है।
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ
उत्तर प्रदेश: चोपन ने भदोही को 104 रनों से हराया, प्रभात बने मैन ऑफ द मैच
उत्तर प्रदेश: 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर बिहार की जबरदस्त जीत
Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की मुश्किलें बढ़ी, 51/4 पर दिन का खेल खत्म