-
☰
उत्तर प्रदेश: 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर बिहार की जबरदस्त जीत
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी स्थित टीसीडी क्रीड़ांगन में चल रहे 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में भोजपुर, बिहार की टीम ने उत्तर प्रदेश की लखनऊ टीम को 152 रनों के बड़े अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।लखनऊ के कप्तान ने टॉस जीतकर पिच की नमी को ध्यान में रखते हुए पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। लेकिन यह निर्णय लखनऊ के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ, क्योंकि भोजपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। भोजपुर के गेंदबाज सौरभ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1.2 ओवर में केवल 6 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए, जिससे लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा। इसके अलावा, कन्हैया ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट, रुद्र ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट और साहिल ने 1 ओवर में बिना कोई रन दिए एक विकेट लिया।मैच के अंपायर सुनील गुप्ता और सागर विश्वकर्मा थे। कमेंट्री का कार्य अंकुर बच्चन और रजत राज ने किया, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी निशांत मोहन और अयाज ने निभाई।भोजपुर के बल्लेबाजों में साहिल ने छह छक्कों और दो चौकों की मदद से शानदार 50 रन की पारी खेली। राज ने एक छक्का और चार चौकों की मदद से 26 रन, आशुतोष ने 5 चौकों के साथ 26 रन और सौरभ ने एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए। लखनऊ की गेंदबाजी में सुशील ने 3.5 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि अंजनी ने 3 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया।