-
☰
Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की मुश्किलें बढ़ी, 51/4 पर दिन का खेल खत्म
- Photo by : social media
विस्तार
मैच: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की स्थिति बेहद नाजुक हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाकर भारत के सामने बड़ा लक्ष्य रखा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनका यह फैसला गलत साबित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी 445 रन पर समाप्त हुई, जिसके बाद भारत को मैच में वापसी करने के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला। भारत की पहली पारी की शुरुआत भी खास नहीं रही। टीम इंडिया तीसरे दिन के अंत तक 51 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है। बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल को बीच में रोकना पड़ा, और दिन के शेष 45 मिनट का खेल भी नहीं हो सका। अंपायरों ने एक ओवर के बाद खेल को रोकने का निर्णय लिया और कुछ समय बाद दिन का खेल समाप्त कर दिया। अब भी भारत ऑस्ट्रेलिया से 394 रन पीछे है, और अगले दिन के खेल में भारतीय बल्लेबाजों के लिए ये रन पीछा करना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ
उत्तर प्रदेश: चोपन ने भदोही को 104 रनों से हराया, प्रभात बने मैन ऑफ द मैच
उत्तर प्रदेश: 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर बिहार की जबरदस्त जीत