Contact for Advertisement 9650503773


SPORT: आज शुरू हो रही एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी विराट,रोहित,अश्विन के बिना कितना मज़बूत है भारतीय टीम,क्या  वसूल कर पायेगी अंग्रेजों से लगान?

- Photo by : SOCIAL MEDIA

खेल:  Published by: Hariom Shukla, Date: 20/06/2025 01:10:01 pm Share:
  • खेल:
  • Published by: Hariom Shukla,
  • Date:
  • 20/06/2025 01:10:01 pm
Share:

संक्षेप

खेल: भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला की सीरीस खेलने के लिए इंग्लैण्ड में मैजूद है। श्रृंखला का पहला मैच आज के दिन स्कोट्यार्ड में खेला जाएगा। दो दशकों में आज ये पहली बार है जिसमे भारत की ओर से कोई भी अनुभवी खिलाडी नहीं है

विस्तार

खेल: भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला की सीरीस खेलने के लिए इंग्लैण्ड में मैजूद है। श्रृंखला का पहला मैच आज के दिन स्कोट्यार्ड में खेला जाएगा। दो दशकों में आज ये पहली बार है जिसमे भारत की ओर से कोई भी अनुभवी खिलाडी नहीं है एक रविंद्र जडेजा को छोड़ कर। भारत की ओर से शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।उनके अलावा भारतीय टीम की उपकप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत को सौपा गया है। एक प्रेस वार्ता में ऋषभ पंत ने बताया कि बल्लेबाज़ी क्रम में अभी तीन और छे नम्बर का निर्णय नही हुआ है। आज के टेस्ट मैच में कुछ युवा खिलाडियों का पदार्पण देखने को मिल सकता है। इसक क्रम में पहला नाम साईं सुदर्शन का आता है क्यों की वो आईपीएल मैच में गुजरात टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी थे। उनको ऑरेंज कैप का ख़िताब भी अपने नाम किया था। 
भारतीय टीम के गेंदबाज़ो की बात करें तो आज अर्शदीप सिंह को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है। भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेडी के रूप में दो तेज गेंदबाज आल राउंडर है लेकिन दोनों को साथ में जगह मिल पाना थोड़ा मुश्किल है। स्पिन गेंदबाज़ो में जडेजा के अलावा कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर हैं इनके अलावा वाशिंगटन सूंदर को भी इस टीम में शामिल किया गया है। 
उधर इंग्लॅण्ड टीम की बात करें तो उनके लिए भी कोई अच्छी खबर नहीं है उनके प्रमुख खिलाडी चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं उनके सबसे अनुभवी खिलाडी बेन स्टोक ही उनके प्रमुख खिलाडी हैं।