Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: श्री छांपाला वाला भैंरूजी का 17वां वार्षिकोत्सव 30 जनवरी को, विशाल मेला व महाभंडारे का आयोजन

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 29/01/2026 10:55:23 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 29/01/2026 10:55:23 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा कुहाड़ा स्थित अरावली की पहाड़ियों में बने श्री छांपाला वाला भैंरूजी मंदिर का 17 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह 30 जनवरी शुक्रवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जायेगा।

विस्तार

राजस्थान: निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा कुहाड़ा स्थित अरावली की पहाड़ियों में बने श्री छांपाला वाला भैंरूजी मंदिर का 17 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह 30 जनवरी शुक्रवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर विशाल व भव्य मेला, भण्डारा एवं जागरण का आयोजन होगा। मेले को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसको लेकर पिछले एक माह से ग्रामीण जन सहयोग से भंडारे की तैयारियों में जुटे हुये है। भण्डारे में लाखों श्रद्धालू भैंरू बाबा की प्रसादी पायेगें। जिनके लिये 651 क्विंटल चूरमा तैयार किया गया है। भैंरूजी का विशाल भण्डारा शुक्रवार 30 जनवरी को है, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में चूरमा बनाने के लिये तैयारियां महीने भर पहले से शुरू हो जाती हैं और चूरमा करीब 07 दिन पहले बनना शुरू हो जाता है। खास बात यह है कि इसे बनाने के लिये जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉलियों और थ्रेसर काम में लिये जाते हैं। यह मेला अब प्रदेश में इस खास अंदाज में बनाये जाने वाले चूरमे के कारण ही जाना जाता है। मेले में आसपास के ग्रामीण अपने स्तर पर मैनेजमेंट संभालते हैं। मान्यता है कि यहां भैंरूजी को विशेष प्रसादी में चूरमे का भोग लगाया जाता है। पिछली बार यहां 551 क्विंटल का प्रसाद बनाया गया था और इस बार 651 क्विंटल चूरमे का भोग लगाया जायेगा। मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं व हजारों वाहनों के लिये ग्रामीण पार्किंग की व्यवस्था तक खुद संभालते हैं। हैलीपेड से लेकर बाबा के दर्शनों के लिये ग्रामीण ही वॉलंटियर्स के रूप में तैनात रहते हैं। सर्वप्रथम सन् 2010 में प्रथम वार्षिकोत्सव में 70 किंवटल चूरमे की प्रसादी बनाई थी।

उसके बाद हर बार प्रसादी के लिए बनाए गए चूरमे को बढ़ाया गया। महाप्रसादी के लिए दाल बनाने का काम गुरूवार से प्रारंभ हो जायेगा। मंदिर के वार्षिकोत्सव पर सवाईमाधोपुर, ग्वालियर, झालावाड, कोटा, पीपलखेड़ा, मुरैना व जयपुर सहित दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं। वहीं कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल द्वारा निरन्तर व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग की जा रही है। गुरूवार को हजारों महिलाओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली जायेगी। चूरमा तैयार करने में मेला कमेटी से जुड़े ग्रामीण जयराम जेलदार, पुजारी रोहिताश बोफा, कैलाश धाबाई, रामकुंवार, सरपंच विक्रम छावड़ी तथा बबलू गुर्जर जुटे रहे। इसके अलावा भैंरु बाबा मंदिर पर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जायेगी। मेले में हैलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड भी बना हुआ है। आस्था और विष्वास के इस महाउत्सव की तैयारियों में ग्राम कल्याणपुरा, कूहाड़ा, पदमा की ढ़ाणी, पंवाला राजपूत, हरीपुरा, हीरान की ढ़ाणी, बोपिया, चुरी सहित आसपास के करीब 08 गांवों के लोग पिछले 15 दिनों से तैयारियों में जुटे हुये है। मैन रोड़ पर बना मंदिर का 05 मंजिला विशाल प्रवेश द्वार भामाशाहों के सहयोग से करीब 96 लाख की लागत से बनाया गया है। इस मौके पर स्थानीय गायक कलाकार ढ़प की ताल पर धमाल गाते हैं। ग्रामीणों की ओर से मेले की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है तो वहीं पुलिस प्रशासन भी मेले में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर चौकन्ना है। मेले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें। जबकि अध्यक्षता जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह द्वारा की जायेगी। वहीं अति विशिष्ठ अतिथि प्रदेष के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म व तिजारा विधायक महन्त बालकनाथ योगी होगें। विशिष्ठ अतिथि कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, खेतड़ी विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड,़ बहरोड़ विधायक जसवंत यादव, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, उत्तराखण्ड के पूर्व मंत्री राजा प्रणव सिंह, सरदना उ.प्र. विधायक अतुल प्रधान,

 

शाहपुरा विधायक मनीष यादव, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, भाजपा प्रदेष महामंत्री सीताराम पोषवाल व भूपेन्द्र सैनी, मिथलेश गौतम, समाजसेवी अशोक गोदारा, उद्योगपति प्रमेश सागवान, पूर्व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, पूर्व विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष इन्द्राज सिंह गुर्जर, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक रामचन्द्र रावत, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला, जयनारायण पोसवाल, जयप्रकाश गुर्जर रहेगें। इस मौके पर मुकेश एण्ड पार्टी (जमालपुर),  शिंभु एंड पार्टी (मूसनौता), बीरबल एण्ड पार्टी (देवीपुरा), मक्खन महासी एण्ड पार्टी (बन की ढ़ाणी), मुखराम (बगड़ावत एण्ड पार्टी मूसनौता), ख्यालीराम, श्योराम, जगदीश मण्ढ़ा और आंतेला डप, मंजीरा द्वारा धमाल कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जायेगी। 

मेले में प्रत्येक ग्रामीण देता है सेवा :- मेले में लाखों श्रद्धालू भैंरू बाबा के दर्शन करने आते है। मेले में श्रद्धालूओं के लिये 651 क्विंटल प्रसादी तैयार की गई है। गांव के प्रत्येक घर से एक व्यक्ति रोजाना अपना समय निकालकर यहां अपनी सेवा दे रहा है। एक समय में यहां कम से कम 100 लोगों की टीम हमेशा रहती है। चूरमा बनाने में 150 क्विंटल आटा, 100 क्विंटल सूजी, 35 क्विंटल देसी घी, 130 क्विंटल खाण्ड, 10 क्विंटल मावा, 03 क्विंटल बादाम, 03 क्विंटल किशमिश, 03 क्विंटल काजू, 03 क्विंटल खोपरा, 100 क्विंटल दूध आटे में, 80 क्विंटल दूध का दही और 40 क्विंटल दाल का उपयोग किया जायेगा। वहीं दाल बनाने में 40 क्विंटल दाल, 20 पीपा सरसों तेल, 05 क्विंटल टमाटर, 02 क्विंटल हरी मिर्च, 01 क्विंटल हरा धनिया इस्तेमाल किया जायेगा। वहीं मसालों में 60 किलो लाल मिर्च, 60 किलो हल्दी और 40 किलो जीरा डाला जायेगा। ग्रामीण मेले को इतने व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराते हैं कि पुलिस प्रशासन भी हैरान रहता है। मेले में आने वाले हजारों वाहनों के लिए ग्रामीण पार्किंग की व्यवस्था तक खुद संभालते हैं। मेले में 21 स्कूलों के करीब 05 हजार विद्यार्थी अपनी सेवाएं देंगे तो वहीं 03 हजार। 

Related News

उत्तर प्रदेश: दबंगों ने युवक को सड़क पर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तस्वीरें 

मध्य प्रदेश: मुनिराजों के मार्गदर्शन में गौशाला का होगा कायाकल्प, शेड और आधुनिक प्याऊ का निर्माण

उत्तर प्रदेश: शिव मंदिर में अंजुम बी और मोनू वर्मा का सनातन रीति-रिवाज से प्रेम विवाह

राजस्थान: राजस्व मंत्री ने 'अपना खाता' मबाइल ऐप का लोकार्पण किया, अब नामांतरण, सीमाज्ञान और जमाबंदी सहित राजस्व सेवाएं मोबाइल पर उपलब्ध

मध्य प्रदेश: सिद्ध योग मठ अखाड़ा की अहम बैठक सिंहस्थ 2028 एवं सनातन धर्म की रक्षा पर हुई विस्तृत चर्चा

उत्तर प्रदेश: अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह का 38वां दिन अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन


Featured News