Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: जालौर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई आर्शीवाद सम्मान समारोह हुआ 

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान  Published by: Vikram Kumar Meghwal , Date: 20/03/2023 04:17:00 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Vikram Kumar Meghwal ,
  • Date:
  • 20/03/2023 04:17:00 pm
Share:

संक्षेप

इस मौके पर मुख्य अतिथी वासुदेव भीनमाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रबत सिंह ने की इस मौके - विशिष्ट अतिथि SMC अध्यक्ष कालाराम और हेल्पिंग नेचर फाउंडेशन के प्रेसिडेंट ओकेश बोस (ओखाराम) बोस ने शिरकत की। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक व विद्यालय परिवार द्वारा अध्यक्ष (HNF) ओकेश बोस का स्वागत किया गया।

विस्तार

राजस्थान: जालौर स्थानीय निकटवर्ती गांव जुजाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मगापा जुंजाणी में 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई, जिसके तहत छात्र-छात्राओं के लिए आर्शीवाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथी वासुदेव भीनमाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रबत सिंह ने की इस मौके - विशिष्ट अतिथि SMC अध्यक्ष कालाराम और हेल्पिंग नेचर फाउंडेशन के प्रेसिडेंट ओकेश बोस (ओखाराम) बोस ने शिरकत की। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक व विद्यालय परिवार द्वारा अध्यक्ष (HNF) ओकेश बोस का स्वागत किया गया।

प्रधानाध्यपक प्रबत सिंह ने विद्यार्थियों को कभी भी निराश नहीं होने की बात कही और निरंतर प्रयास जारी रखने की बात कही। मुख्य अतिथि वासुदेव ने सभी विदाई लेने वाले बच्चों को आगे की पढाई जारी रखने व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके मुख्य वक्ता अध्यक्ष ओंकेश बोस ने अपने शायराना अंदाज से सबका दिल जीत लिया। इस मौके तलकाराम ने विधार्थियों के लिए एक शानदार विदाई कविता गाई जिस पर एक बारगी सभी भावुक हो गए।

इस मौके विद्यालय परिवार और अध्यक्ष ओकेश बोस ने विधार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके कविता मैम का विदाई समारोह भी साथ में रखा जिनमे विद्यालय परिवार और विधार्थियों द्वारा मैम को पारितोषिक प्रदान किया गया।

इस मौके जया मैम और कविता मैम ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस मौके प्रबत सिंह, लोकेश कुमार तलकाराम, रेखाराम, जया शर्मा, छोटी कुमारी ये सभी शिक्षक बंधु, छात्र सत्यपाल सिंह, मंगलाराम, हितेश कुमार, जितेंद्र सिंह, पूजा कँवर, वर्षा कँवर, अंकिता, अनिता आदि छात्रा, अभिभावकों में जैसाराम, छैल सिंह, जालम सिंह, तगाराम, राजूराम, हड़मताजी पुरोहित आदि उपस्थित रहे।