-
☰
राजस्थान: कोटपुतली के प्रतिनिधि महाराजा शूरसैन सैनी जयंती समारोह में नारनौल पहुंचे
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: समाज के प्रतिनिधि कोटपुतली जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल के नेतृत्व में 16 नवम्बर 2025 को महाराजा शूरसैन सैनी जयंती के अवसर पर नारनौल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी
विस्तार
राजस्थान: समाज के प्रतिनिधि कोटपुतली जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल के नेतृत्व में 16 नवम्बर 2025 को महाराजा शूरसैन सैनी जयंती के अवसर पर नारनौल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की भव्य विशाल सभा एवं कार्यक्रम मे भाग लिया । प्रधान संरक्षक देवी सहाय सैनी ने बताया कि नई अनाज मंडी नारनौल (हरियाणा ) में आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे। महाराज शूरसेन सैनी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल जनसभा को हरियाणा मुख्यमंत्री ने मंत्रीमण्डल के साथ विशाल सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोटपुतली से ही निशुल्क बसों की व्यवस्था की गयी थी,तथा सभा स्थल पर ही भोजन की व्यवस्था थी।इस अवसर पर संतोष सैनी अध्यक्ष विराटनगर, पटेल रामसिंह सैनी पावटा, रामरतन ठेकेदार, गंगाराम सैनी, रामनिवास सैनी, बाबूलाल सैनी, ख्यालीराम सैनी, परमानंद सैनी, महिला जिला उपाध्यक्ष गुड़िया सैनी, संतोष सैनी, किरण सैनी, प्रमिला सैनी, आंनद दुहारिया, कुलदीप सैनी, लीलाराम उदावाला, रमेश सैनी, आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।