Contact for Advertisement 9650503773


RBSE: सरकारी स्कूल के लड़के ने 12वीं कक्षा रचा इतिहास, ब्लॉक स्तर पर किशोर चौधरी रहे प्रथम

सरकारी स्कूल के लड़के ने 12वीं कक्षा रचा इतिहास, ब्लॉक स्तर

सरकारी स्कूल के लड़के ने 12वीं कक्षा रचा इतिहास, ब्लॉक स्तर पर किशोर चौधरी रहे प्रथम - Photo by : NCR SAMACHAR

राजस्थान  Published by: Hanuman Singh Rajpurohit , Date: 26/05/2023 03:11:27 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Hanuman Singh Rajpurohit ,
  • Date:
  • 26/05/2023 03:11:27 pm
Share:

विस्तार

बालेसर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2023 कला वर्ग का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। जिसमें बालेसर प्रखंड में एक बार फिर बेटियों ने कीर्तिमान स्थापित किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावरली की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में छात्र किशोर चौधरी ने उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2023 में 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, परिवार, समाज, शिक्षक विद्यालय एवं बावरली क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  

मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले किशोर चौधरी के पिता एक किसान हैं और इस काम में उनकी मां भी उनके पिता का साथ देती हैं. छात्र ने पर्याप्त साधन न होते हुए भी पूरे आत्मविश्वास, लगन, लगन और अथक परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। छात्र किशोर ने इस अपार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्रधानाध्यापक धीरज राणावत और अपने बड़े भाई- बहनों सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावरली के शिक्षकों और विशेष रूप से व्याख्याता शिक्षक को दिया है।