- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     उत्तर प्रदेश: यूपी बोर्ड परीक्षा के आवेदन में संशोधन की 12 नवंबर है अंतिम तिथि
 
              - Photo by : NCR SAMACHAR
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए फॉर्म भर चुके छात्रों के आवेदन में कोई गड़बड़ी होने पर उसे सुधारा जा सकेगा।
विस्तार 
                
                    
                   उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए फॉर्म भर चुके छात्रों के आवेदन में कोई गड़बड़ी होने पर उसे सुधारा जा सकेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसका अंतिम तिथि 12 नवंबर तक निर्धारित किया गया है। डीआईओएस सोनभद्र जयराम सिंह के अनुसार यूपी बोर्ड की वेबसाइट खुल गई है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत केवल नाम में ही वर्तनी की त्रुटियों मे सुधार किया जा सकेगा। बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरते समय कभी- कभार नाम की वर्तनी में त्रुटि रह जाती है। परीक्षाफल निकलने के बाद उसे त्रुटि को संशोधित कराने के लिए छात्रों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। आगे ऐसी, कोई समस्या न हो इसीलिए यह प्रक्रिया शुरू हुई, है। इस प्रक्रिया से संशोधन मे पूरा नाम नहीं बदला जा सकेगा।