Contact for Advertisement 9650503773


डांग जिले के बिलमांल गांव में नहीं हो रहा सड़क निर्माण का कार्य, लोगो को हो रही परेशानी, कोशिशों के बाद भी अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं

डांग जिले के बिलमांल गांव में नहीं हो रहा सड़क निर्माण का कार

डांग जिले के बिलमांल गांव में नहीं हो रहा सड़क निर्माण का कार्य, लोगो को हो रही परेशानी, कोशिशों के बाद भी अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं - Photo by : NCR Samachar

गुजरात   Published by: Dhule Milan , Date: 18/01/2023 11:35:44 am Share:
  • गुजरात
  • Published by: Dhule Milan ,
  • Date:
  • 18/01/2023 11:35:44 am
Share:

विस्तार

गुजरात: डांग जिले, आहवा तालुका के बिलमांल गांव में रास्ता बने सात-आठ साल हो गए हैं, लेकिन न तो तालुका पंचायत सदस्य और न ही सरपंच, न ही जिले के कोई अधिकारी आये देखने के लिये। डांग जिले के विधायक विजयभाई पटेल ने लोगों को आश्वस्त किया है कि सड़क अभी तक नहीं बनी है। गांव के लोगों को सड़क से उतर कर धक्के देके गाड़ी चलानी पड़ रही है। कोई बीमार है तो एम्बुलेंस बिलमाल गांव में आये यहाँ अभी तक भी सुविधा नहीं है। कितनी बार कलेक्टर साहब को आवेदन पत्र  देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। लोगो को खराब रास्ते के कारण ढेरो मुसीबतों का सामना करन पड़ रहा है। जिसके पास जिमके पास दो पहिया वाहन है, उनको भी पैदल आना- जाना करना पड़ रहा है। लोगो की यही मांग हैं की सड़क निर्माण का कार्य जल्द से जल्द करवाई जाये जिससे लोगो को अपने काम करने में कोई परेशानी का समना न करना पड़े। लोग खुशी से अपना सफर कर पाएंगे। बिलमाल गांव के अधिकारियो का ध्यान अपने गाँव के वीएक्स की और खींचना चाहते है जिससे लोगो को हो रही परेशनियो से निजात मिले।