Contact for Advertisement 9650503773


Sagar: संवेदनशील और सशक्त मानवता के लिए साईकिल चलायें- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

संवेदनशील और सशक्त मानवता के लिए साईकिल चलायें- कुलपति प्रो.

संवेदनशील और सशक्त मानवता के लिए साईकिल चलायें- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता - Photo by : ncr samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Mukesh Haryani, Date: 03/06/2023 05:37:41 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mukesh Haryani,
  • Date:
  • 03/06/2023 05:37:41 pm
Share:

विस्तार

सागर, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर पर्यावरण सप्ताह कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में साईकिल रैली निकाली गई. विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण परिसर से निकाली गई साईकिल रैली की शुरुआत कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने झंडा दिखाकर की। इस अवसर पर प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने तथा स्वास्थ्य को दुरूस्त रखने के लिए दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देना काफ़ी लाभदायक होता है। मनुष्य की प्रारम्भिक सवारी साईकिल ही रही है। पहले के दिनों में मनुष्य आवागमन के लिए साईकिल का ही इस्तेमाल किया करता था लेकिन तकनीकी विकास के इस दौर में साईकिल की उपयोगिता घटती जा रही है। 

साईकिल का उपयोग काफी लाभदायक होता है. यह शारीरिक अभ्यास का महत्त्वपूर्ण साधन तो है ही साथ-साथ आवागमन का एक ईको फ्रेंडली साधन है। इसे नियमित तौर पर चलाने से न केवल शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है बल्कि स्फूर्ति का संचार करता है, संवेदनशीलता और मानवता का संचार करने के लिए आवश्यक है कि साईकिल चलायें. यह सामाजिक समता, सद्भावना एवं सशक्तीकरण का एक सशक्त माध्यम है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना विनायक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जागरूकता फैलाने के लिए ‘विश्व साइकिल दिवस’ मनाने की शुरुआत की। 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देय साइकिल के महत्व को समझाते हुए स्वास्थ्य और पर्यावरण को होने वाले फायदों को लेकर जागरूक करना है।

विश्वविद्यालय के विज्ञान मार्ग, शिक्षक आवसीय परिसर, मिलेनियम पार्क होते हुए कौशल पथ एवं चिंतन मार्ग होते हुए विवि स्वास्थ्य केंद्र विभाग पर साईकिल रैली का समापन हुआ जहां सभी साइकिल चालकों का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें स्वल्पाहार कराया गया। रैली में विवि के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों, भारतीय सेना के अधिकारियों एवं जवानों, कर्मचारियों तथा बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा के निदेशक डॉ विवेक साठे, संयुक्त कुलसचिव संतोष सहगौरा, भारतीय सेना के ले. कर्नल अभिलाष आचार्य, ले कर्नल पी. नागाराजू, कैप्टन दिनेश, कैप्टन मनीष, कैप्टन रेखा, प्रो. हेरेल थॉमस, प्रो एम एल ख़ान, प्रो. यू के पाटिल, विवि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अभिषेक जैन, डॉ सुमन पटेल, डॉ राकेश सोनी, डॉ विवेक जायसवाल, डॉ के एस माथुर, डॉ वीरेंद्र मटसेनिया, डॉ अरविंद, महेंद्र कुमार, विनय शुक्ला, अनवर ख़ान, रंजन मोहंती एवं पुलिस प्रशासन, स्वास्थ विभाग, शारीरिक शिक्षा विभाग, सुरक्षा के कर्मचारी उपस्थित रहे और रैली में सहयोग किया।