Contact for Advertisement 9650503773


रांची के रिम्स की व्यवस्था ने ली एक बच्चे की जान, लिफ्ट के अटकने से हुई ये घटना 

रांची के रिम्स की व्यवस्था ने ली एक बच्चे की जान

रांची के रिम्स की व्यवस्था ने ली एक बच्चे की जान - Photo by : Social Media

रांची   Published by: admin , Date: 28/11/2022 11:07:04 am Share:
  • रांची
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 28/11/2022 11:07:04 am
Share:

संक्षेप

रांची रिम्स की व्यवस्था ने बीते शनिवार को गया बिहार के रहने वाले 12 वर्ष के आदित्य की जान ले ली। बच्चे को किडनी की समस्या थी, रिम्स में डायलेसिस में लम्बा वक्त देख परिजन उसे निजी क्लीनिक में ले जाने लगे, चौथे फलोर से ग्राउंड फलोर पर आने के लिए परिजन ने लिफ्ट का सहारा लिया तो लिफ्ट बीच में ही अटक गई। इसी बीच बच्चे की हालत बिगड़ गयी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

विस्तार

विभय कुमार सिन्हा: रांची रिम्स की व्यवस्था ने बीते शनिवार को गया बिहार के रहने वाले 12 वर्ष के आदित्य की जान ले ली। बच्चे को किडनी की समस्या थी, रिम्स में डायलेसिस में लम्बा वक्त देख परिजन उसे निजी क्लीनिक में ले जाने लगे, चौथे फलोर से ग्राउंड फलोर पर आने के लिए परिजन ने लिफ्ट का सहारा लिया तो लिफ्ट बीच में ही अटक गई। इसी बीच बच्चे की हालत बिगड़ गयी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बच्चे के चाचा का आरोप है कि, वे वाड से शव ले जाने के लिए ट्राली मांगते रहे काफी देर तक जब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी तो वो अपने भतीजे का शव गोद में उठाकर चौथे तल्ले से नीचे उतरे। 

मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य को लेकर उसके परिजन सुबह 6:40 बजे रिम्स पहुंचे। उसे व्हेटीलेटर स्पोर्ट के साथ आइसीयू की जरूरत थी, लेकिन बेड खाली न होने के कारण उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिडिक्स आइसीयू में एक बेड पर रखा गया, जहाँ पहले से ही गढ़वा निवासी एक बचे का डेंगू का इलाज चल रहा था। डॉक्टर ने परिजन के बच्चे का डायलेसिस पर रखने की सलाह दी, लेकिन हद तो तब हो गई जबकि उसे डायलेसिस पर रखने के लिए 10-12 घण्टे इंतजार करना होगा। 

इसलिए बच्चे को निजी अस्पताल में ले जाए। परिजन उसे लिफ्ट से लेकर नीचे उतर ही रहे थे लेकिन लिफ्ट बीच मे अटक गई और बच्चे की हालत बिगड़ने की वजह से उसकी मौत हो गयी। रिम्स की अधिकांश लिफ्ट खराब ही रहती है, मेडिसिन, आइसीयू व वर्णवाड जाने वाली लिफ्ट खराब है। वहीं कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में छ: लिफ्ट में से 4 खराब है। 

परिजन को किसी ने गलत सूचना दी कि, रिम्स में डायलेसिस में लंबा इंतजार करना होता है। सुबह 9 बजे ट्राली वाले मरीज को डायलेसिस के लिए लिफ्ट में ले जा रहे थे उसी दौरान मीटिंग होने के कारण बिजली चली गयी, जिसकी वजह से मरीज की हालत खराब होने लगी, जिसके बाद तमाम कोशिश करने के बावजूद भी सुबह 11 बजे बच्चे की मौत हो गई।