Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: खुर्जा सोमवार को मनाया जाएगा शीतला माता का पर्व

- Photo by :

  Published by: Jay Prakash Sharma , Date: 29/03/2024 11:22:00 am Share:
  • Published by: Jay Prakash Sharma ,
  • Date:
  • 29/03/2024 11:22:00 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: बुधवार की रात माता घाट बगीची पर एक मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें सर्व समिति से यह पास हुआ कि सोमवार को शीतला माता का मेले का आयोजन एवं विधि विधान के साथ शीतला माता की पूजा होगी एवं बासेड़ा का त्यौहार भी मनाया जाएगा।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: बुधवार की रात माता घाट बगीची पर एक मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें सर्व समिति से यह पास हुआ कि सोमवार को शीतला माता का मेले का आयोजन एवं विधि विधान के साथ शीतला माता की पूजा होगी एवं बासेड़ा का त्यौहार भी मनाया जाएगा।

 बसेड़ा मानने वाले रविवार को बनाएंगे खाना। आपको बता दें कि गांव किला मेवई स्थित शीतला माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का लगता है। तांता सर्वप्रथम किला रोड स्थित श्रद्धालु भक्तगण करते हैं 

शीतला माता की पूजा इसके तत्पश्चात तेलिया घाट स्थित शीतला माता के मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है। परंपरागत वर्षों से चली आ रही है।